खगड़िया : ठंड मे तेजी आने के साथ हो लोग अलाव जलाकर ठंड से बचते दिख रहे हैं. दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा किसी भी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ठंड बढ़ने के बावजूद भी कहीं भी अलाव की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा नहीं किया जा रहा है, जबकि बढ़ी ठंड के कारण लोग सुबह देर तक घरों में दुबकने को विवश है. जबकि बढ़ी ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी बूढ़े व बच्चों को हो रही है.
हालांकि दोपहर में धूप निकलने के बाद लोग थोड़ी राहत का सांस लेते है. लोग शाम ढलने से पहले ही घर पहुंचने की जल्दबाजी में रहते है. शाम होते ही ठिठुरन बढ़ जाती है. जबकि ठंड बढ़ने के साथ ही स्कूली बच्चे की उपस्थिति स्कूलों में काफी कम देखी जा रही है. स्कूली बच्चे सुबह सुबह जगने के लिए तैयार नहीं होती है.
हालांकि अभिभावक भी बढ़ते ठंड को देखते हुए बच्चों को ठंड से बचने का सलाह दे रहे है. वहीं सड़कों पर बिखरे गंदगी व कचरा इकट्ठा कर लोग जला रहे हैं. ठंड से ठिठुरते लोग कचरे को जलाकर ही ठंड से बचने की जुगाड़ में है. शहर में यत्र तत्र बिखरा कचरा ही लोगों को ठंड से बचाने के काम में आ रहा है. लोगों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर जिला प्रशासन से अविलंब देने की मांग की है.