खगडि़या : शहर के लोहापट्टी रोड स्थित शिवाला भवन में मात तौल विभाग द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में व्यापारियों द्वारा लगभग 31 हजार रूपये सत्यापन शुल्क की वसूली किया गया. माप तौल के प्रभारी एके पांडेय ने बताया कि 65 व्यापारियों का कांटा मीटर का जांच किया गया.
जांच के दौरान खराब मीटर एवं कांटा का विभाग द्वारा मरम्मती कराया गया. खराब मीटर एवं कांटा को रिजेक्ट कर नया कांटा एवं मीटर खरीदारी कर उपयोग करने को कहा गया. उन्होंने बताया कि सभी व्यापारियों को निर्देश दिया गया है कि विभाग के मुहर के बिना कांटा मीटर का उपयोग करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि शहर के कपड़ा व्यवसायी तथा माप तौल कर बिक्री करने वाले व्यावसायिक दुकान की छापेमारी किया जायेगा. मौके पर माप तौल विभाग के कई कर्मी व अधिकारी उपस्थित थे.