बेलदौर : क्षतिग्रस्त डुमरी पुल की मरम्मत को लेकर अस्थाई एप्रोच पथ बन रहा है. मरम्मत कार्य में जुटी एसपी सिंगला कार्य एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर केके रंजन ने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से से 75 मीटर पर पहला पाये का निर्माण किया जायेगा. इसके बाद क्षतिग्रस्त हिस्से के दक्षिणी छोर से 75 मीटर व पहले पाये से 140 मीटर की दूरी पर दूसरे पाये का निर्माण किया जायेगा.
बेल फाउंडेशन का कार्य प्रारंभ हो, इसके लिए कार्यस्थल तक भारी मशीन के आने-जाने के लिए अस्थायी एप्रोच पथ बनाया जा रहा है. पहले पाये के चिह्नित कार्यस्थल तक आने-जाने के लिए 20 दिसंबर तक एप्रोच पथ बना दिया जायेगा. जनवरी के पहले सप्ताह के पूर्व ही पहले पाये का बेल फाउंडेशन शुरू कर दिया जायेगा.