विद्यालय से गायब थे प्रधान सहित सारे गुरुजी प्रभात खबर में खबर छपने के बाद खुली शिक्षा विभाग की नींद प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला महेशखूंट की जांच को पहुंचे बीईओ स्कूल मिला बंद, गायब थे प्रधान शिक्षक सहित सभी गुरुजी गायब रहने की मिली सजा, वेतन हुआ बंद ग्रामीणों ने कहा, प्रभात खबर को शुक्रिया ————————जांच के लिये दोपहर करीब दो बजे पहुंचने पर प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला बंद पाया गया. विद्यालय में तैनात प्रधान शिक्षक समेत सभी गुरुजी गायब थे. गायब रहने वाले गुरुजी का वेतन बंद कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है. – हरेन्द्र रजक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, गोगरी —————चार वर्षों शिकायत करते करते थक गये थे. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद देर से ही सही विभाग की नींद तो खुली. जांच मंे ग्रामीणों की शिकायत सच पाया गया. अब विद्यालय की कुव्यवस्था मंे सुधार की उम्मीद जगी है. – उपेन्द्र यादव, ग्रामीण —————इसे कहते हैं मीडिया की ताकत. प्रभात खबर ने विद्यालय की कुव्यवस्था को अखबार में प्रमुखता से स्थान देकर समाज के सजग प्रहरी होने का एहसास करवाया है. ग्रामीणों की ओर से प्रभात खबर को शुक्रिया. – विनय सिंह, पंचायत समिति सदस्य. ————-महेशखूंट. आखिरकार सच सामने आ ही गया. प्रभात खबर में विद्यालय की कुव्यवस्था की खबर छपने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरेन्द्र रजक ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला महेशखूंट का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां विद्यालय मंे ताला बंद था. विद्यालय के प्रधान शिक्षक विजय कुमार सिंह, शिक्षिका शबनम कुमारी, शिक्षक गोविंद कुमार गायब थे. स्कूल की कुव्यवस्था से खिन्न प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री रजक ने प्रधान शिक्षक सहित सभी शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है. बता दें कि बीते दिनों ग्रामीणों ने बैठक कर विद्यालय के प्रधान शिक्षक को हटाने की मांग करते हुए सुधार की मांग की गयी थी. साथ ही विद्यालय से गायब रहने वाले दोनों शिक्षकों को समय पर आने की चेतावनी दी थी. लेकिन ग्रामीणों के आवेदन शिक्षा विभाग के फाइलों मंे गुम हो गया था. लेकिन प्रभात खबर ने विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था की खबर को प्रमुखता से छापते हुए जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया. जिसके बाद पहुंचे शिक्षा अधिकारी भी सच से रूबरू होने के बाद चौंक गये.
BREAKING NEWS
वद्यिालय से गायब थे प्रधान सहित सारे गुरुजी
विद्यालय से गायब थे प्रधान सहित सारे गुरुजी प्रभात खबर में खबर छपने के बाद खुली शिक्षा विभाग की नींद प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला महेशखूंट की जांच को पहुंचे बीईओ स्कूल मिला बंद, गायब थे प्रधान शिक्षक सहित सभी गुरुजी गायब रहने की मिली सजा, वेतन हुआ बंद ग्रामीणों ने कहा, प्रभात खबर को शुक्रिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement