महेशखूंट : मेला के अंतिम दिन मेला देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल को लगाया गया था. जिसके कारण मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मेला में लोगों ने झूला का खूब आनंद लिया. मेला परिसर में कई छोटे बड़े झूले लगाये गये थे. जगह जगह टावर झूला, ड्रेगन झूला, ब्रेक डांस झूला, चांद तारा झूला, नौका झूला आदि लगाये गये थे.
जबकि बच्चों के लिए भी छोटे छोटे कई झूले लगाये गये थे. झूला पर चढ़ने को बेताब थे लोग मिक्की माउस, ड्रैगन झूला, तारा माची, ब्रेक डांस झूला पर चढ़ने को लोग बेताब थे. झूला पर चढ़ने के लिए टिकट कटाने के बाद भी लोगों को लाइन से आना पर रहा था. जबकि युवा वर्ग की भीड़ टावर झूला व मौत कुआं से ज्यादा देखी गयी.
युवा की पहली पसंद मौत का कुआं मौत कुआं में एक साथ चार बाइक व मारूती को अजब करनामा को देख कर भी लोग भरपूर आनंद उठाया.मौत कुआं के करतब को देखने युवाओं की भीड़ लगी रही. साथ ही युवा मौत कुआं में करतब को देख कर दांतो तले अंगुली चबा रहे थे. बस युवाओं के मुंह से एक ही शब्द निकल रहा था कि जरा सी चूक भी कलाकार को भारी पर सकती है.
खिलौना दुकानों पर दिखी बच्चों की भीड़मेला में लगाये गये खिलौना दुकानों पर बच्चों की भीड़ लगी रही. मेला में बच्चों ने जम कर खिलौने की खरीदारी की. साथ ही कुछ बच्चे अपने अपने अभिभावक से खिलौने के लिए जीद करते भी दिखे.
लेकिन मेला में खिलौना महंगा होने के कारण कई अभिभावकों ने खिलौना खरीदने से मना भी कर दिया. रासलीला रहा आकर्षण का केंद्र मेला में रासलीला का आयोजन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. भक्ति प्रेमी लोग मेला में घूम कर रासलीला का आनंद उठाते दिखे. उल्लेखनीय है कि मेला के प्रथम दिन से ही वृंदावन से आये कलाकारों के द्वारा रात में रासलीला व दिन में रामलीला को देखकर श्रद्धालुओं लाभ उठाया.
रासलीला के कथावाचक संगीता सुमन तथा सिरोमनी शर्मा के द्वारा शाम को संगीतमय प्रवचन को सुन कर श्रद्धालु झूम उठे. शांति पूर्ण रहा मेला का आयोजन मेला को शांति पूर्ण बनाये रखने को स्थानीय पुलिस तत्पर दिखी. महेशखूंट थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मेला में तैनात दिखे. जबकि मेला कमेटी के द्वारा भी शांति बनाये रखने के लिए कमेटी का गठन किया गया था.
मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव चंदन कश्यप,रतनदेव सिंह,राकेश कुमार,रामकिशोर चौरसिया,वरूण कुमार सिंह,बबलू सिंह,सुजीत कुमार राण,व्यस्थापक विनोद सिंह, राजकिशोर यादव,वचनदेव यादव,विरेन्द्र सिंह,भगवान यादव आदि मौजूद थे.