मानसी : थाना क्षेत्र के मानसी बाजार में मंगलवार की देर रात चोरों ने मां अंबे कृषि केंद्र खाद बीज दुकान का ताला तोड़ कर दर्जनों बोरी खाद व बीज चुरा लिया. बुधवार की सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ तथा सामान बिखरा मिला. दुकानदार पप्पू साह ने दुकान में चोरी को लेकर अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में आवेदन दिया.
दुकानदार ने बताया कि दुकान से 40 पैकेट मक्का का बीज, 30 पैकेट गेहूं, 40 बोरा यूरिया खाद सहित कागजात व पांच हजार रुपये की चोरी हुई है. दुकान का सामान बिखरा पड़ा था. गल्ला का ताला टूटा हुआ था. दुकानदार ने बताया कि उनके घर पर श्राद्ध का भोज हो रहा था. सभी लोग भोज में शामिल थे.
चोर ने इसका फायदा उठाते हुए चोरी की घटना का अंजाम दिया. पीड़ित ने कहा कि उनके दुकान में पहले भी चोरी की घटना हुई है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों लोहिया चौक के समीप पप्पू यादव मक्का व्यवसायी के दुकान से चोर ने बीज की कई थैली चोरी कर ली थी. यह पहली घटना नही है जैसे ही ठंड का मौसम आता है मानसी बाजार में चोरी की घटना बढ़ने लगती है.
मानसी बाजार के सोनम प्लाजा मोबाईल, आभूषण दुकान, जिंस पैंट दुकान, किराना स्टोर आदि में चोरी घटना हो चुकी है. एक आभूषण दुकान में चोरी की घटना को लेकर पटना से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी आया था.