बेलदौर : बीइओ शंकर साह ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के चार प्राथमिक विद्यालय सहित एक मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में मलिया बासा, पिपराबासा, एवं कुरहा बासा में एक-एक शिक्षक अनुपस्थित मिले. जबकि पिपरा बासा में नामांकित 137 में से महज 24 छात्र-छात्रा ही स्कूल में उपस्थित मिले.
जबकि दोपहर एक बजे तक इस स्कूल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नहीं बनायी गयी थी. स्कूलों में बच्चो की संख्या संतोषजनक नहीं मिलने से बीइओ असंतुष्ट दिखे. सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम तरह की योजनाएं िफर भी स्कूलों में बच्चों की संख्या नहीं बढ़ रहा है. हालांिक बीइओ ने दो शिक्षकों के अवकाश पर रहने की बात कही.