22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि के अभाव में अधर में पुल नर्मिाण

राशि के अभाव में अधर में पुल निर्माणआवागमन संकटों से जूझ रहे ग्रामीणों के मंसूबे पर फिरा पानी फोटो है 6 मेंकैप्सन- आरइओ पथ में निर्माणाधीन पुल. बेलदौर, खगड़िया प्रखंड क्षेत्र के दो मुख्य संपर्क पथ में निर्माणाधीन चार उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य राशि के अभाव में अधर में है. इसके कारण बेलदौर पिरनगरा […]

राशि के अभाव में अधर में पुल निर्माणआवागमन संकटों से जूझ रहे ग्रामीणों के मंसूबे पर फिरा पानी फोटो है 6 मेंकैप्सन- आरइओ पथ में निर्माणाधीन पुल. बेलदौर, खगड़िया प्रखंड क्षेत्र के दो मुख्य संपर्क पथ में निर्माणाधीन चार उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य राशि के अभाव में अधर में है. इसके कारण बेलदौर पिरनगरा आरइओ पथ एवं बेलदौर बाया महिनाथनगर माली चौक आरइओ पथ के जीर्णोद्धार पर ग्रहण लग गया है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से प्राक्कलित राशि पांच करोड़ 45,68,211 रुपये की लागत से बेलदौर पिरनगरा आरइओ पथ के उदहाबासा कटिंग समीप नौ पाया एवं आठ स्पेन की 160 मीटर एचएलआरसीसी ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. गुणवत्ता व लंबी कार्य अवधि तक आवागमन सुलभ कराने के लिए विभाग द्वारा 17,20,430 रुपये के पांच वर्षीय अनुरक्षण के प्रावधान की स्वीकृति भी संबंधित कार्य एजेंसी को दी गयी. कार्य स्वीकृति लेकर संवेदक देव इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड हरमु रांची ने 15 फरवरी, 2014 से ही कार्य शुरू कर दिया. पर, कार्य एजेंसी के सुस्त रवैये के कारण लोगों के मंसूबे पर पानी फिर गया. यही हाल बेलदौर बाया महिनाथनगर से माली चौक तक आरइओ पथ का है. इस पथ के जिर्णोद्धार के लिए भी स्वीकृत तीन उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य भी अधर में है. इसका निर्माण भी इसी द्वारा ही कराया जा रहा था. उक्त पथ के निर्माण कार्य अधर में होने से ग्रामीणों में सरकार व विभागीय अधिकारी के प्रति आक्रोश पनप रहा है. कहते हैं कार्य एजेंसी के निदेशक एजेंसी के निदेशक एनके यादव ने बताया कि पीएमजीएसवाइ मद के 970 करोड़ रुपये राज्य सरकार ने अन्य मद में खर्च कर दिये हैं. इसके कारण राज्य स्तर पर इस योजना मद से हो रहा निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है. इसकी जानकारी से विभाग के सचिव को अवगत भी कराया गया. बावजूद अबतक योजना की राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें