रोजगार को बढ़ावा देगी पीएमएम योजना खगड़िया. इसी वर्ष अप्रैल माह से आरंभ हुई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जिले में स्व रोजगार को बढ़ावा देगी. सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बेरोजगारों को ऋण मुहैया करायी जायेगी. एक अथवा दो नहीं बल्कि हजारों लोगों को इस योजना के तहत ऋण मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. एलडीएम सजल चटराज ने बताया कि अकेले यूनियन बैंक ने अपने विभिन्न शाखाओं को सौ-सौ लोगों को मार्च 2016 तक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण देने का लक्ष्य दिया है. जानकारी के मुताबिक अकेले यूनियन बैंक करीब 11 सौ बेरोजगाराें को स्व रोजगार के लिए इस योजना के तहत ऋण मुहैया करायेगी इसके अलावे अन्य बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भी इस योजना के तहत ऋण वितरण करने का लक्ष्य अपने बैंकों को दिया गया है. एलडीएम ने बताया कि बेरोजगारों को आत्म निर्भर बनाने के लिए इसी वर्ष 8 अप्रैल से पीएमएम योजना चलायी गयी है. इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक ऋण दिये जायेंगे. इस योजना को तीन श्रेणी में बांटा गया है. 50 हजार तक के ऋण को शिशु ऋण, 50 हजार से 5 लाख तक के ऋण को किशोर ऋण तथा 5 लाख से 10 लाख तक के ऋण का नाम तरूण ऋण रखा गया है. आवश्यकता के हिसाब से इन्हीं तीन श्रेणी तक का ऋण लोगों को दिये जायेंगे. एलडीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बेरोजगारों के बीच ऋण वितरण आरंभ है. इसके लिए और लोग भी अपने सेवा क्षेत्र के बैंकों में आवेदन जमा कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
रोजगार को बढ़ावा देगी पीएमएम योजना
रोजगार को बढ़ावा देगी पीएमएम योजना खगड़िया. इसी वर्ष अप्रैल माह से आरंभ हुई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जिले में स्व रोजगार को बढ़ावा देगी. सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बेरोजगारों को ऋण मुहैया करायी जायेगी. एक अथवा दो नहीं बल्कि हजारों लोगों को इस योजना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement