खगड़िया : राज्य सरकार ने एक बार फिर ऑपरेशन भूमि दखल अभियान चला कर बेदखल परचाधारियों को परचे की जमीन पर दखल दिलाने का निर्णय लिया है. समय सीमा निर्धारित करते हुए सरकार ने 31 मार्च 2016 तक सभी बेदखल परचाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने का आदेश जारी किया है.
ऑपरेशन भूमि दखल दहानी के तहत 6 माह में राज्य के सभी बेदखल परचा धारियों को जमीन पर दखल दिलाने के लिए राजस्व व भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव ने डीएम को पत्र लिखा है. राज्य स्तर पर हुई समीक्षा में यह पाया गया कि चिहिन्त एक लाख 42 हजार 322 के विरुद्ध 36 हजार 880 बेदखल परचाधारियों को जमीन पर दखल दिलाया जा चुका है.