विधानसभा : चुनाव 2015 के प्रचार करने की अंतिम तिथि खत्म होने के बावजूद प्रत्याशियों ने रविवार को भी अपने अभियान को स्थानीय स्तर पर बिना शोरगुल के चालू रखा.
जीत के लिए गुणा-गणित करने में जुटे रहे. निवर्तमान विधायक सह जदयू प्रत्याशी रामानंद प्रसाद सिंह उर्फ आरएन सिंह ने रविवार को सुबह कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर विगत एक पखवारे से चल रहे चुनाव प्रचार की समीक्षा किये तथा मतदान के दिन कार्यकताें के दायित्वों के बारे में उन्हें बता कर प्रेरित किया.
वहीं भाजपा प्रत्याशी रामानुज चौधरी सुबह में शिरोमणि टोला की घटना के पक्षकारों का हाल जानने वहां गये. जन अधिकार पार्टी की प्रत्याशी डॉ सुहेली मेहता भी सुबह में तैयार होकर शिरोमणि टोला की पीड़ितों से मिलीं.
निर्दलीय प्रत्याशी शंभू शरण मिश्र अपने दैनिक कार्य में व्यस्त रहे तथा मकई तैयार करने में अपना दिन बिताया. एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार भी मतदान के दिन वाहन चलाने के लिए परमिट बनवाने में व्यस्त रहे. सतीश प्रसाद सिंह की कहीं कोई गतिविधि नहीं दिखी. देर शाम सभी प्रत्याशियों ने कार्यालय व घर पहुंच कर विश्राम किया.