बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर वीराने में सकरोहर पंचायत के चन्दह स्थान स्थित शक्ति सह मां विषहरी मंदिर श्रद्धालुओ की अपार भीड़ से गुलजार हो उठा. बुधवार को नागपंचमी के अवसर पर आस्थावान श्रद्धालुओ की भीड़ तड़के सुबह से ही पूजा अर्चना को लेकर उमड़ने लगी.
Advertisement
नागपंचमी पर तांत्रिकों ने की मंत्रों की सिद्धि
बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर वीराने में सकरोहर पंचायत के चन्दह स्थान स्थित शक्ति सह मां विषहरी मंदिर श्रद्धालुओ की अपार भीड़ से गुलजार हो उठा. बुधवार को नागपंचमी के अवसर पर आस्थावान श्रद्धालुओ की भीड़ तड़के सुबह से ही पूजा अर्चना को लेकर उमड़ने लगी. बाजार समेत दूर दराज के इलाके […]
बाजार समेत दूर दराज के इलाके से लोगों के मंदिर तक आने जाने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. इसके कारण मंदिर परिसर व तिलाठी सकरोहर आरईओ पथ श्रद्धालुओ के भीड़ से पटा रहा. नागपंचमी के मौके पर दर्जनों की संख्या में प्रशिक्षु तांत्रिक ने अपने मंत्रों की सिद्धि की ,तो मां विषहरी के उपासक भगत मंदिर परिसर मे सिद्धि प्राप्त करने के लिऐ अपनी उपासना में जुटे रहे.
इस अवसर पर मंदिर परिसर में दर्जनों नवशिक्षु तांत्रिकों ने मंदिर परिसर में अपने अपने गुरु के मौजूदगी में मंत्र विद्या की सिद्धि की. बताया जाता है कि इस मंदिर में की गयी मंत्र साधना सिद्धि तांत्रिकों का जीवन में सफल तांत्रिक बना देता है. प्रथम पाली में मंत्र विद्या के सिद्धि के बाद द्वितीय पाली में मंदिर परिसर में दर्जनों बकरे के बलि दी गई. बकरे की बलि भगवती के उपासक के द्वारा विधिवत भगवती पूजनोत्सव के बाद दिया गया.
भगवती के उपासक से प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालु कई घंटे तक परिसर में जमे रहे. उपासक के मंदिर परिसर में प्रवेश के बाद पूजा अर्चना की गयी एवं उपासक ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर बकरे के बलि दिए जाने की रस्म की अदाएगी की. नागपंचमी के मौके पर इस भगवती मंदिर में स्वत स्फूर्त एक दिवसीय मेला में अन्य वर्षो की भंति इस वर्ष लोगों की भीड़ अपेक्षा से ज्यादा रही. मेला में आए दूकानदारों के मुताबिक इस बार रिकार्ड बिक्री हुई. भगवती मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में प्रवेष कर भगवती मां की पूजा अर्चना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement