खगड़िया: जेल से जमानत पर निकलने वाले बदमाशों को फिर से आपराधिक वारदात करना आसान नहीं होगा. जेल से छूटने वाले अपराधियों की पूरी कुंडली पुलिस रखेगी. साथ ही जमानतदारों का भी पूरा ब्योरा पुलिस के पास रहेगा.
सूबे के पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के एसपी को पत्र भेज कर इसके अनुपालन का निर्देश दिया है. डीजीपी के पत्र में प्रत्येक जिले के एसपी को मंडल/उप मंडल कारा में एक पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है. इनका काम जेल से छूटने वाले अपराधियों का नाम, पता सहित संलिप्त आपराधिक कांडों का ब्योरा जुटाना होगा.
इतना ही नहीं अपराधियों के जेल से रिहा होने की तिथि से लेकर दूसरे क्रियाकलाप पर भी नजर रखने को कहा गया है. साथ ही दूसरे जिले के अपराधियों की पूरी कुंडली खंगालने के बाद इसका ब्योरा संबंधित जिले के एसपी को भेजने को कहा गया है.इसके लिए सभी जिलों के एसपी को आपसी समन्वय स्थापित कर पत्र के आलोक में काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
जमानतदारों की कुंडली भी रहेगा पुलिस के पासजेल में बंद अपराधियों के जमानतदारों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. इसमें जमानतदारों का नाम, पता आदि शामिल है.
खुफिया विभाग की मदद से पुलिस की इस योजना को मूर्त रुप दिया जायेगा. सूत्रों की मानें, तो जमानतदारों का ब्योरा रखने से आपराधिक वारदात के बाद उनकी मदद से अपराधियों की गरदन दबोचने की योजना है.