बेलदौर. स्थानीय कोंचिग सेंटर में वामदलों की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में वाम दलों द्वारा 21 जुलाई को बिहार बंद को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. बेलदौर बाजार का बंद करने के साथ ही एनएच 107 को पिरनगरा में जाम करने का निर्णय लिया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा के जिला मंत्री प्रभाकर सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में इस बंद का आह्वान किया गया है. बैठक में माकपा के विनय कुमार सिंह, तेज नारायण गुप्ता, भाकपा के रविंद्र यादव, मोहन शर्मा, विमल किशोर सिंह, महेश्वर राम, जनार्दन मंडल, दिनेश शर्मा, उमेश सदा, रीता देवी, नत्थन मंडल आदि ने भाग लिया.