चौथम : महेशखूंट-वैद्यनाथपुर एनएच 107 के करुआ मोड़ एक ऐसा खतरनाक मोड़ है, जहां अक्सर सड़क हादसा होता रहता है. एनएच की सड़क पूर्णत: स्टेट वे में होनी चाहिए, लेकिन यह मोड़ करुआ यानी तीखा मोड़ है. इस बात की पुष्टि एनएच के सहायक अभियंता ने इस मोड़ की वैकल्पिक रास्ते की तलाश के मौके पर की.
उन्होंने बताया कि इस करूआ मोड़ के एवज में अब एनएच करूआ मोड़ से दक्षिण पुल के पास तिरछा लिंक रोड होते हुए आगे कामा स्थान के पास एनएच में मिलेगा. इसका रोड मैप एवं डीपीआर विभाग को स्वीकृति के लिये भेजा जायेगा. एनएच की दिशा बदलने से करुआ मोड़ के सैकड़ों व्यवसायियों के जीविका पर असर पड़ सकता है.