चौथम. थाना क्षेत्र के चौथम नबादा घाट पर बुधवार को सुबह नाव पलटने से नाव पर सवार मक्का से लदा ट्रैक्टर नदी में जा गिरा. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मक्का से लदा ट्रैक्टर चौथम गांव के व्यापारी हरदेव साह का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के सहयोग से मक्के की बोरियों व ट्रैक्टर नदी से निकालने का प्रयास किया जा रहा था.
व्यापारी को लगभग पचास हजार रुपये की क्षति बतायी जा रही है. दुर्घटना बागमती नदी के चौथम नबादा घाट के उत्तरी पार पर नाव पर मक्का से लदे ट्रैक्टर को चढ़ाने के दौरान हुई. घटना के दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर एवं मल्लाह जान बचाने के लिए नदी में कूद गये और तैर कर जान बचायी. अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हल्का राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है. घटना में किसी की डूबने की खबर नहीं है.