10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य बीमा योजना में बरतें पारदर्शिता : डीएम

फोटो है 4 में कैप्सन : कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम प्रतिनिधि, खगडि़याराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित बीमा प्रदाता कंपनी से जुड़ने वाले अस्पताल पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से कार्य करें, ताकि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ गरीबों को मिल सके. उक्त बातें डीएम राजीव रोशन ने स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित […]

फोटो है 4 में कैप्सन : कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम प्रतिनिधि, खगडि़याराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित बीमा प्रदाता कंपनी से जुड़ने वाले अस्पताल पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से कार्य करें, ताकि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ गरीबों को मिल सके. उक्त बातें डीएम राजीव रोशन ने स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित आयोजित कार्यशाला में कहीं. इसके पूर्व डीएम, एमडीसी एवं डीपीरआरओ ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बीमा कार्ड उपलब्ध कराने वाली कंपनी को डीएम ने कहा कि निर्धारित दर पर ही कार्ड का निर्माण होना चाहिए. इसमें किसी तरह की शिकायत बरदाश्त नहीं की जायेगी. टीपीए एमडी इंडिया के प्रतिनिधि सुदीप राय चौधरी ने कहा कि दो दिन बाद प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. जिले मंे 243760 बीपीएल परिवार है, जिन्हें स्मार्ट कार्ड मुहैया कराया जायेगा. इस अवसर पर डीकेएम सह वरीय उपसमाहर्ता सियाराम सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना बीपीएल परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना है. इसके अंतर्गत एक परिवार में मुखिया सहित कुल पांच सदस्यों के नाम कार्ड में होंगे. किसी तरह की बीमारी के इलाज हेतु सरकार द्वारा 30,000 रुपये की सहायता दी जायेगी. कार्ड प्राप्त करने हेतु लाभुक को 30 रुपये भुगतान करने होंगे. मौके पर डीआरडीए निदेशक बिंदेश्वरी प्रसाद, गोपनीय प्रभारी संजीव कुमार चौधरी, वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार एवं डीपीआरओ कमल सिंह, सीडीपीओ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें