13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत

गोगरी: थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित रानी पोखर के पास एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. युवक की पहचान वार्ड नंबर 15 निवासी कमलेश्वरी यादव के पुत्र मुन्ना यादव के रूप में हुई. शनिवार की अहले सुबह रानी पोखर के पास के एक गड्ढे में उक्त […]

गोगरी: थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित रानी पोखर के पास एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. युवक की पहचान वार्ड नंबर 15 निवासी कमलेश्वरी यादव के पुत्र मुन्ना यादव के रूप में हुई.

शनिवार की अहले सुबह रानी पोखर के पास के एक गड्ढे में उक्त युवक घायलावस्था मिला. अस्पताल पहुंचाने के क्रम में युवक की मौत हो गयी. गड्ढे में ही युवक की बाइक भी गिरी थी. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों ने बताया कि युवक का एक कान कटा था. शरीर पर धारदार हथियार जख्म के निशान थे. परिजन हत्या की आशंका से अस्पताल के सामने महेशखूंट अगुवानी पथ को जाम कर दिये.

जाम की सूचना पर पहुंचे गोगरी एसडीपीओ संजय कुमार झा ने आक्रोशित लोगों को मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब लोगों ने जाम हटाया. जाम के कारण कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा. इधर पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में लग गयी है. एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें