प्रमुख व बीडीओ ने किया कार्यक्रम का उद्घाटनपरबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परबत्ता के प्रांगण में रविवार को बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ डॉ कुंदन ने किया. इसमें प्रमुख, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने भी सहयोग किया. इस दौरान बीडीओ डॉ कुंदन ने कहा कि बच्चे इस प्रदेश तथा देश के भविष्य है. इन्हें अच्छी शिक्षा व संस्कार देना हमारी जिम्मेदारी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पटवर्द्धन झा ने कहा कि पूर्व क जमाने से आज तक बिहार में कई प्रकार की चिकित्सा पद्धतियां चल रही है. इस विरासत को संभाल कर रखने की आवश्यकता है.बीइओ अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों को भी अपनी भूमिका समझना होगा, तभी प्रदेश में शिक्षा का स्तर उठा सके गा. मौके पर मध्य मकतब इस्लामपुर ,मध्य विद्यालय तेमथा, राका तथा पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. विद्यालय को शिक्षिका लोला सोम ने कहा कि भ्रष्टाचार को भूल कर ही शिक्षा का मार्ग प्रशस्त हो सकता है. इस मौके पर विद्यालय परिसर में बिहार के 103 वर्षों के प्रतीक रुप में 103 दिये जलाये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख गायत्री देवी ने तथा मंच का संचालन मध्य विद्यालय तेमथा राका के प्रधान गिरधारी कुमार नवीन ने किया. मौके पर शिक्षक जयकिशोर सिंंह, मनोज कुमार सिंंह, निवास कुमार, सरिता सिंंह, ओम प्रकाश मंडल,समेत दर्जनों ग्रामीण तथा सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी हीरालाल मंडल ने किया.
BREAKING NEWS
परबत्ता में मना बिहार दिवस
प्रमुख व बीडीओ ने किया कार्यक्रम का उद्घाटनपरबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परबत्ता के प्रांगण में रविवार को बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ डॉ कुंदन ने किया. इसमें प्रमुख, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने भी सहयोग किया. इस दौरान बीडीओ डॉ कुंदन ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement