19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू को लेकर चिकित्सक प्रतिनियुक्त

खगडि़या. स्वाइन फ्लू से निबटने के लिए दो चिकित्सक को लगाया गया है. लेकिन दवा अभी तक उपलब्ध नहीं है. स्वाइन फ्लू को लेकर सदर अस्पताल में वार्ड बनाया गया है. स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए पांच बेड का वार्ड बनाया गया है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मीरा सिंह ने बताया कि स्वाइन […]

खगडि़या. स्वाइन फ्लू से निबटने के लिए दो चिकित्सक को लगाया गया है. लेकिन दवा अभी तक उपलब्ध नहीं है. स्वाइन फ्लू को लेकर सदर अस्पताल में वार्ड बनाया गया है. स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए पांच बेड का वार्ड बनाया गया है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मीरा सिंह ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर दो चिकित्सक डॉ पुरुषोत्तम तथा डॉ सोएब आलम को प्रतिनियुक्त किया गया है. उक्त टीम में एक ग्रेड नर्स व कर्मी को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही दबा उपलब्ध करा दी जायेगी. -क्या है स्वाइन फ्लूस्वाइन फ्लू श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारी है. जो ए टाइप के एनफ्लूएंजा वायरस से होता है. मौसमी फ्लू के दौरान भी यह वायरस सक्रिय होता है. स्वाइन फ्लू से पीडि़त व्यक्ति के मुंह और नाक से उक्त वायरस निकलने से ये बीमारी अन्य लोगों में फैलता है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि लोग स्वाइन फ्लू के मरीजों से मिलने से पूर्व अपने मुंह में मास्क पहने. -क्या है लक्षण उपाधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि इस बीमारी में नाक का लगातार बहना, छींक आना, नाक जाम होना, मांसपेशियों में काफी दर्द या अकड़न महसूस होना, सिर में भयानक दर्द होना, नींद नहीं आना, बहुत ज्यादा थकान महसूस होना, बुखार होना,दवा खाने के बाद भी बुखार का लगातार बढ़ना लक्षण है. स्वाइन फ्लू से डरे नहीं, सतर्क रहेस्वाइन फ्लू से डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है. जब भी किसी व्यक्ति को इस प्रकार के लक्षण का अनुभव हो तो तत्काल चिकित्सक की सलाह लें. साथ ही सदर अस्पताल में अपना जांच कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें