10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला व पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट को ले बैठक

गोगरी. स्थानीय भगवान उच्च विद्यालय में महिला व पुरुष टूर्नामेंट की सफलता के लिए फाइव स्टार सोशल एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन की पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इसमें भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट की तिथि पर गंभीरता से विचार किया गया. साथ ही टूर्नामेंट तिथि भी निर्धारित […]

गोगरी. स्थानीय भगवान उच्च विद्यालय में महिला व पुरुष टूर्नामेंट की सफलता के लिए फाइव स्टार सोशल एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन की पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इसमें भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट की तिथि पर गंभीरता से विचार किया गया. साथ ही टूर्नामेंट तिथि भी निर्धारित की गयी. बैठक में उपस्थित सीओ सुनील कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल के आयोजन से लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ क्षेत्र का नाम होता है. मैच आठ फरवरी से शुरू होगी. वहीं 15 फरवरी तक चलेगा. टूर्नामेंट में महिला व पुरुष के चार-चार टीमंे हिस्सा लेगी. वहीं राज्य के बेहतर टीम के भाग लेने की संभावना है. बैठक में खिलाडि़यों के रहने, बेहतर भोजन व सुविधा के लिए भी गंभीरता से विचार किया गया. टूर्नामेंट में महिला खिलाडि़यों की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने पर भी गहन विचार किया गया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दुर्गेश राम ने कहा कि महिला खिलाडि़यों के सुरक्षा के लिए मैदान के चारों ओर महिला सुरक्षा कर्मी की व्यवस्था की जायेगी. वहीं खिलाडि़यों के रहने के स्थान पर भी लेडिज कांस्टेबल की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर अरूण कुमार, तरूण कुमार, विरेंद्र कुमार विवेक, सुमन कुमार सिन्हा, संजीव कुमार संजय, राजेश टाइगर, वार्ड पार्षद माया राम मंडल, सुबोध कुमार सिन्हा सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें