23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हो रहा नो इंट्री का पालन

प्रतिनिधि, गोगरीअनुमंडल मुख्यालय स्थित जमालपुर बाजार में जाम की समस्या से आम लोग व बाजार के दुकानदार परेशान हैं. वही प्रशासनिक उदासीनता के कारण नो इंट्री का पालन नहीं हो पा रहा है. बाजार में वाहनों का प्रवेश लगतार जारी है. जो बार बार जाम का कारण बनता है. ज्ञात हो जमालपुर बाजार में जाम […]

प्रतिनिधि, गोगरीअनुमंडल मुख्यालय स्थित जमालपुर बाजार में जाम की समस्या से आम लोग व बाजार के दुकानदार परेशान हैं. वही प्रशासनिक उदासीनता के कारण नो इंट्री का पालन नहीं हो पा रहा है. बाजार में वाहनों का प्रवेश लगतार जारी है. जो बार बार जाम का कारण बनता है. ज्ञात हो जमालपुर बाजार में जाम की समस्या को लेकर नपं प्रशासन द्वारा सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी है. इसके बावजूद प्रशासनिक उदासीनता के कारण बाजार में वहनों का प्रवेश जारी है. यहां तक की नो इंट्री के समय में बजार में ट्रक आदि लगा सामान लोड व अनलोड की जाती है. बल्कि यात्री वाहन भी बेधड़क बाजार हो कर गुजर जाती है, जो लोगों को जाम की समस्या को झेलने पर मजबूर कर देता है. पूर्व में भगत सिंह चौक पर ट्रैफिक पुलिस नियुक्त होने के कारण नो इंट्री का पालन ट्रैफिक पुलिस करा रही थी. परंतु उक्त चौक से ट्रैफिक पुलिस के हटते ही बीते लगभग नौ-10 माह से नो इंट्री का पालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. वहीं भगत सिंह चौक पर हर वक्त लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है. स्थानीय लोगों के अनुसार एक तरफ जहां पुलिस व प्रशासन द्वारा उक्त चौक पर ट्रैफिक पुलिस नियुक्त नहीं किया जा रहा है. तो दूसरी ओर नो इंट्री का पालन भी नहीं कराया जा रहा है. जबकि इसे लकर कइ बार अधिकारी को भी कहा गया.-कहते हैं नगर कार्यपालक पदाधिकारी इधर नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि बाजार में जाम की समस्या है, जिससे निजात को लेकर प्रयास किया जा रहा है. जहां तक नो इंट्री की बात है, इसे लेकर पुन: कदम उठाया जायेगा तथा थाना पुलिस की सहायता की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें