खगडि़या: सुविधा शुल्क लेने के गंभीर आरोपों से घिरे डीआइ सीमा कुमारी को प्रशासनिक शिकंजा कसने लगा है. दो सदस्यीय टीम द्वारा समर्पित किये गये जांच रिपोर्ट के आधार डीएम ने आगे की कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया है.
जानकारी के अनुसार डीआइ पर लगे आरोपों की जांच सदर अस्पताल के एसीएमओ व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र सिंह प्रयासी ने की थी. जांच रिपोर्ट में जिले के दवा दुकानदारों द्वारा लगाये गये आरोपों को सही बताया गया था, जिसके बाद दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली थी.
लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद भी कार्रवाई में हो रही देरी से दवा व्यवसायी तमाम तरह के सवाल उठा रहे थे. इस बीच डीएम राजीव रोशन ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा को डीआइ पर कार्रवाई किये जाने के बाबत अहम निर्देश संचिका पर दिया है.
उल्लेखनीय है कि ड्रग इंस्पेक्टर सीमा कुमारी पर जिले के दवा दुकानदारों ने जांच कर रिपोर्ट देने के नाम पर सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया था. -कहते हैं सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर पर कार्रवाई के लिए डीएम ने आदेश दे दिया है. लेकिन अभी तक उनके पास संचिका नहीं पहुंची है. संचिका आने के बाद ही वे बता सकते हैं कि डीआइ पर कैसी कार्रवाई के लिए डीएम ने आदेश दिया है. इधर दवा दुकानदारों में डीएम द्वारा दिये गये आदेश से हर्ष व्याप्त है.