खगडि़या: बुधवार को बापू मध्य विद्यालय के सभागार में प्रखंड के प्रधानाध्यापक व रसोइया को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का डीएम राजीव रोशन ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने दो दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित प्रधानाध्यापक व रसोइया से कहा कि वे विद्यालय में ससमय उपस्थित रहें, साथ ही मध्याह्न भोजन बनाते समय स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें.
कहा कि रसोइया खाना बनाते समय साफ वर्तन का उपयोग करें. मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच परोसे एवं सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. वहीं डीइओ डॉ ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि रसोई घर की साफ-सफाई नियमित करें.
एमडीएम प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद शर्मा ने कहा कि मध्याह्न भोजन की सामग्री की गुणवत्ता पर भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशेष नजर रखे. दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रमणी मिश्रा, अविनाश चंद्र विद्यार्थी, कौशल किशोर, सुधीर कुमार, दिवाकर पंडित सहित दर्जनों मौजूद थे.