खगड़िया : चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सन्हौली स्थित प्राथमिक विद्यालय उत्तरी हाजीपुर में मंगलवार को एक शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला उजागर होने के बाद स्कूल में तत्काल छुट्टी दे दी गयी.
घटना की जानकारी जब बच्चों के परिजनों को हुई तो वे लोग विद्यालय पहुंच कर हंगामा करने लगे. उक्त विद्यालय की चार छात्राओं ने बताया कि शिक्षक अमित कुमार के द्वारा बार–बार ईल हरकत की जाती है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मामले को लेकर विद्यालय प्रधान से घंटों पूछताछ की. वहीं थानाध्यक्ष को छात्राओं ने बताया कि घटना के बाद वे लोग अपने घर चली गयी और अभिभावक से उक्त शिक्षक की शिकायत की.
वहीं घटना के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गये. जिस कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने सभी आक्रोशित लोगों को समझा–बुझा कर शांत कराया व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि देर शाम तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत प्राप्त नहीं होने के कारण कार्रवाई शुरू नहीं की जा सकी है.
* सन्हौली स्थित प्राथमिक विद्यालय उत्तरी हाजीपुर की घटना