17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार में दिये गये दर्जनों आवेदन

परबत्ता : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. दरबार में कुल्हरिया के रघुनंदन साह ने मध्य विद्यालय कुल्हरिया के प्रधानाध्यापक पर मध्याह्न्न भोजन योजना, पोशाक राशि वितरण, छात्रवृत्ति राशि वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. सिराजपुर […]

परबत्ता : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. दरबार में कुल्हरिया के रघुनंदन साह ने मध्य विद्यालय कुल्हरिया के प्रधानाध्यापक पर मध्याह्न्न भोजन योजना, पोशाक राशि वितरण, छात्रवृत्ति राशि वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. सिराजपुर अनुसूचित जाति टोला के उमेश दास, भूषण दास, संजय दास, दिलीप दास सहित दर्जनों लोगों ने बिना बिजली कनेक्शन दिये बिल भेजने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. करना गांव के राम चरित्र सिंह ने बासगीत परचा की जमीन से बेदखल करने का आरोप संबंधी आवेदन दिया.

नयागांव पचखुट्टी के बमबम मंडल व पमपम मंडल ने आग से पीड़ित परिवारों को इंदिरा आवास देने की मांग की. मड़ैया की प्रेमा देवी, झंझड़ा की मंजू देवी समेत एक दर्जन आवेदकों ने इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त की राशि देने की मांग की.

पंचायत समिति सदस्य रामानुज प्रसाद रमण ने जनता का दरबार में औचित्य पर सवाल उठाते हुए प्रभारी पदाधिकारी को आवेदन देकर मांग की कि इस दरबार में दिये गये आवेदनों पर की गयी कार्रवाई से आवेदकों को भी अवगत कराया जाय.

दरबार में डीसीएलआर मो शाहजहां, सीओ शैलेंद्र कुमार, प्रभारी बीडीओ डॉ विवेक किशोर, सीडीपीओ कुमारी वर्तिका सुमन, बीइओ अखिलेश कुमार यादव, बीपीआरओ भोलानाथ राय, मनरेगा जेइ संजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी कुमार यादव, सीपीआइ के पूर्व अंचल मंत्री जयप्रकाश यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें