10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात निश्चय योजना का हाल, तीन महीने में टूट गयी पीसीसी सड़क

चौथम : मुख्यमंत्री द्वारा चलाये गये ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना का चौथम में बुरा हाल है. अधिकारियों द्वारा इस योजना में मोनरेटिंग का अभाव साफ दिख रहा है. तीन महीने पूर्व बनी सड़क टूट रही है. पिपरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 महादलित टोले में सात निश्चय योजना से बनी पीसीसी सड़क बनने के […]

चौथम : मुख्यमंत्री द्वारा चलाये गये ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना का चौथम में बुरा हाल है. अधिकारियों द्वारा इस योजना में मोनरेटिंग का अभाव साफ दिख रहा है. तीन महीने पूर्व बनी सड़क टूट रही है. पिपरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 महादलित टोले में सात निश्चय योजना से बनी पीसीसी सड़क बनने के बाद मात्र दो महीने में ही टूटने लगी है.

जानकारी के अनुसार सात निश्चय योजना से लगभग 8 लाख रूपये की लागत से बनी सड़क 3 महीने के अंदर पापड़ की तरह टूट रही है. 8 फिट की सड़क के बीच में नाला भी दिया गया है. बगल में 15 फिट गड्डा जमीन है. सड़क बनने के समय और सड़क बनने के बाद फ्लैनक में मिट्टी नहीं दिया गया. जिस कारण एक ही बारिश में सड़क टूटने लगी.
सड़क के किनारे काफी बड़ा गड्ढा है. जो किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहा है. इधर राजद के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत रमन ने कहा कि सात निश्चय योजना में लूट मची हुई है.
कहा की कार्य मे गुणवत्ता को कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. छह इंच मोटी सड़क के बजाय 4 इंज की पीसीसी ढलाई किया जा रहा है, जिस कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. इधर स्थानीय मुखिया मनीषा देवी ने कहा कि जल्द ही सड़क का मरम्मत कराया जायेगा. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार पंडित ने बताया कि सड़क के टूटने की खबर मिली है. सड़क को ठीक करने को निर्देश दिया गया है. मामले की जांच करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें