खगड़ियाः राशन कार्ड निर्माण एवं वितरण को लेकर जिले में काफी हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच नगर सभापति मनोहर कुमार यादव द्वारा आंदोलन की घोषणा किये जाने के बाद कई जगहों से लोग आकर उन्हें इस समस्या से अवगत करा रहे हैं.
बुधवार को नगर सभापति के आवास पर इस समस्या से पीड़ित लोगों की भीड़ लगी रही. सभी लोगों को समझा-बूझा कर वापस करने के बाद उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ एक आपात बैठक की. यह बैठक राशन कार्ड निर्माण एवं वितरण में हो रही गड़बड़ी को लेकर होने वाले आंदोलन की रूप रेखा पर चर्चा के लिए आयोजित की गयी थी.
बैठक के बाद जानकारी देते हुए नगर सभापति ने बताया कि आंदोलन कई चरणों में किया जायेगा. लेकिन आंदोलन का तरीका बिल्कुल ही गांधीवादी होगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में वे प्रतिनिधि मंडल के साथ अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे. इसके बाद शहर में जुलूस निकला जायेगा. इससे भी बात नहीं बनेगी तो समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा और अंत में लोग अनशन पर भी बैठेंगे. उन्होंने कहा कि आंदोलन में नगर परिषद क्षेत्र के पार्षद साथ होंगे. क्योंकि सभी वार्ड में यह समस्या है. सभी आंदोलन का नेतृत्व भी वे खुद करेंगे. बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता रणवीर कुमार, चंदन सिंह, आसिफ नजीर, गुड्डू कुमार, आमिर खान मौजूद थे.