Advertisement
खगड़िया : घूस लेते सेल्स टैक्स का डिप्टी कमिश्नर धराया
खगड़िया : निगरानी की टीम ने गुरुवार को खगड़िया सेल्स टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर को एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. दुर्गापुर स्थित सैनिक ऑटो एजेंसी के संचालक राहुल कुमार ने रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी से की थी. इसके आधार पर निगरानी की टीम ने तीन दिन पहले शिकायत की पुष्टि की […]
खगड़िया : निगरानी की टीम ने गुरुवार को खगड़िया सेल्स टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर को एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. दुर्गापुर स्थित सैनिक ऑटो एजेंसी के संचालक राहुल कुमार ने रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी से की थी. इसके आधार पर निगरानी की टीम ने तीन दिन पहले शिकायत की पुष्टि की तो सही निकला.
इसके बाद निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में पटना से गयी सात सदस्यीय टीम ने गुरुवार को जाल बिछाकर सेल्स टैक्स के डिप्टी कमिश्नर शशिकांत चतुर्वेदी को ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित सरकारी आवास से गुरुवार की सुबह राहुल कुमार से एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. गिरफ्तारी सेल टैक्स के उपायुक्त की जेब से 55 हजार रुपये नकद बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement