19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया : चौथम में वृद्ध के शरीर पर तेजाब फेंक कर हत्या

चौथम (खगड़िया) : थाना क्षेत्र के नीरपुर जवाहर नगर पथ के चौकीदार बासा के समीप एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव रविवार को मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान नीरपुर निवासी मांगन शर्मा के रूप में की गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा पुलिस बल के साथ […]

चौथम (खगड़िया) : थाना क्षेत्र के नीरपुर जवाहर नगर पथ के चौकीदार बासा के समीप एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव रविवार को मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान नीरपुर निवासी मांगन शर्मा के रूप में की गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
नीरपुर गांव निवासी स्वर्गीय जहूरी शर्मा के पुत्र मांगन शर्मा राजमिस्त्री का काम करता था. बीते शनिवार की सुबह छह बजे घर से काम की तलाश में निकला था, लेकिन शाम के छह बजे तक घर वापस नहीं आने पर सभी परिवारवाले चिंतित हो गये. मिस्त्री शर्मा के परिजन सुबह से खोज कर रहे थे.
इसी दौरान किसी ने सूचना दी कि चौकीदार बासा के समीप गड्ढे में एक शव मिला है. शव का चेहरा तेजाब से झुलसा हुआ है. इसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है.
जब परिवार के सदस्य चौकीदार बासा पहुंचे, तो शव की पहचान मांगन शर्मा के रूप में की. घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. बताते चलें कि मांगन शर्मा को दो पुत्र व एक पुत्री है. पुत्री विधवा है. ग्रामीणों ने बताया कि मांगन शर्मा के दामाद को भी अपराधियों ने गला काट कर हत्या कर दी थी.
इसके कारण मांगन शर्मा की बेटी गांव नीरपुर में ही रहती थी. पूरे परिवार का भरण-पोषण राजमिस्त्री का काम कर मांगन शर्मा कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मांगन शर्मा बहुत सीधे-सादे किस्म के लोग थे.
किसी से झगड़ा होने का संभावना ही नहीं थी. अपने काम से बस मतलब रखा करते थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया शरीर पर तेजाब फेंक कर हत्या की आशंका है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. अब तक मृतक के परिजन की ओर से किसी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें