खगड़िया/अलौलीः अलौली के प्रभारी थानाध्यक्ष मो इम्तियाज झंकार को निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम ने प्रभारी थानाध्यक्ष के लिए बिचौलिये की भूमिका निभा रहे रौन निवासी कुंदन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी अलौली थाना परिसर से ही हुई. निगरानी विभाग के डीएसपी मो जमीरउद्दीन ने बताया कि कटिहार के रहने वाले राजू लाल महतो ने शिकायत की थी कि उनके कंस्ट्रक्शन कंपनी के गाड़ी को छोड़ने के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष ने 20 हजार रुपये की मांग की है.
इसके बाद पहले निगरानी विभाग के एक सदस्य को मामले की जांच के लिए भेजा गया. पुष्टि होने के बाद विभाग के 16 सदस्यीय टीम ने यहां आकर एसआइ को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले को निबटाने के लिए एसआइ ने एक बिचौलिया रखा था. जिसके माध्यम से लेन देन होती थी. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व निगरानी विभाग की टीम ने समाहरणालय परिसर के अभिलेखागार से लिपिक प्रदीप कुमार पंडित को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. मौके पर निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर दीनानाथ सिंह, शेख शाबीर, अजीत सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे.