खगड़िया : गंगौर ओपी थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया था. घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. बभनगामा में शौच करने के लिए बहियार जा रहे लोगों ने किशोरी का अर्धनग्न शव खेत में पड़ा देखा. इससे खेत में लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद डीएसपी व थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि किशोरी का शव मिला है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. किशोरी का वस्त्र बहियार से बरामद हुआ है.
शव को देख लोगों ने शोर मचाया
शौच करने गये लोगों ने खेत में शव को देख कर शोर मचाया. इसके साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. बभनगामा गांव की किशोरी अपने घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित मध्य विद्यालय रामपुर बभनगामा में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने गयी थी. इसी दौरान उसके साथ यह घटना हुई. किशोरी का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.
गंगौर ओपी क्षेत्र के बभनगामा गांव की घटना
हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया था
शव से कुछ दूरी पर थे किशोरी के कपड़े
खेत में मिले किशोरी के शव से लगभग 50 मीटर की दूरी पर उसके कपड़े बरामद हुए. इससे ग्रामीणों में चर्चा है कि हत्यारों ने पहले किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और फिर पहचान छिपाने के डर से उसकी गला दबा कर हत्या कर फरार हो गये.