17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायतकर्ता सहित दो भाइयों पर प्राथमिकी दर्ज

जमीन की मापी के दौरान हल्का कर्मचारी, अमीन के साथ गाली गलौज करने एवं फोटोग्राफर के कैमरे का चिप खोलने के मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. खगड़िया : कमिश्नर ने सदर एसडीओ व अलौली सीओ के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्देश डीएम को […]

जमीन की मापी के दौरान हल्का कर्मचारी, अमीन के साथ गाली गलौज करने एवं फोटोग्राफर के कैमरे का चिप खोलने के मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
खगड़िया : कमिश्नर ने सदर एसडीओ व अलौली सीओ के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्देश डीएम को दिया है. इस मामले में अब शिकायतकर्ता सहित उनके दो भाइयों पर अलौली सीओ ने विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अलौली पुलिस ने बिना देर किये शिकायतकर्ता संतोष कुमार सिंह के बड़े भाई वीकन सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
सीओ के आवेदन के अनुसार बीते शुक्रवार को जमीन का सीमांकन व पिलर गाड़ने का काम पूरा किया गया. इन तीनों पर 29 सितंबर को जमीन की मापी के दौरान हल्का कर्मचारी, अमीन के साथ गाली गलौज करने एवं फोटोग्राफर के कैमरे का चिप खोलने का आरोप है.
इधर, प्राथमिकी पर सवाल उठाते हुए शिकायतकर्ता संतोष सिंह ने कहा कि अधिकारियों की गलती के खिलाफ आवाज उठाने पर परेशान करने की नीयत से साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रमंडलीय आयुक्त के एसडीओ व अलौली सीओ के विरुद्ध दिये गये कार्रवाई आदेश के बाद यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की इस मनमानी के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे. जबकि सीओ राजीव रंजन श्रीवास्तव ने प्राथमिकी को जायज ठहराते हुए कहा कि जमीन मापी के दौरान हुई घटना के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.
उल्लेखनीय है कि मापी नहीं कराने के कारण अलौली सीओ तथा अनुपालन प्रतिवेदन नहीं सौंपने के कारण प्रमंडलीय आयुक्त ने एसडीओ व सीओ पर कार्रवाई करने के आदेश जारी किये थे. इधर इस आदेश के दो दिन के भीतर ही जमीन का सीमांकन करा दिया गया.
प्राथमिकी व शिकायतकर्ता के भाई की गिरफ्तारी के बाद आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जमीन की मापी को लेकर सीओ के विरुद्ध पहले जिला लोक शिकायत कार्यालय फिर प्रमंडलीय आयुक्त के पास शिकायत करने वाले सन्हौली के शिकायतकर्ता संतोष कुमार सिंह ने इस प्राथमिकी व गिरफ्तारी को पूर्वाग्रह से ग्रसित एवं प्रताड़ित करने वाला कदम बताया है. उन्होंने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त के सख्त आदेश के बाद बदले की कार्रवाई के तहत अलौली सीओ ने केस दर्ज कराया है.
आयुक्त जारी आदेश में साफ साफ डीएम को जमीन की मापी कराने को कहा है. अब उन्हीं के निर्देश व उनके द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की देखरेख में जमीन की मापी होनी है. तो फिर सीओ ने बगैर उन्हें मापी की सूचना दिये कैसे उनकी जमीन की मापी करवा दिया? आनन फानन में देर शाम को जमीन की मापी करायी गयी है तथा आधी रात को जमीन पर पिलर गाड़ने का भी आरोप शिकायतकर्ता ने लगाया है.
जमीन की मापी करने पहुंचे सीओ
बताया जाता है कि अलौली अंचल अवस्थित असुरार मौजा की जमीन की मापी कराने, सीमांकन करने एवं पिलर गाड़ने स्वयं सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव गये थे. उनके साथ अलौली थाना पुलिस भी मौजूद रही.
कहते हैं अलौली सीओ
अलौली सीओ राजीव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी काम में बाधा डालने के कारण यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त जमीन की मापी 29 सितंबर को ही हो चुकी है. सीमांकन व पिलर गाड़ने का काम बाकी था. जो काम पुलिस बल की मौजूदगी में शुक्रवार को किया गया. शिकायतकर्ता के सारे आरोप बेबुनियाद व मनगढंत है.
बोले अलौली थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि अलौली सीओ राजीव रंजन श्रीवास्तव ने शुक्रवार की दोपहर में शिकायतकर्ता सहित उनके अन्य दोनों भाइयों के विरुद्ध अलौली थाना में आवेदन दिया था. जिसके आलोक में इन तीनों के विरुद्ध कांड संख्या 324/2017 दर्ज की गयी. एक अभियुक्त वीकन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें