19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी व जलजमाव से बढ़ी महामारी की आशंका

उदासीनता. समस्या दूर करने में नगर पंचायत बनी है मौन जल जमाव की समस्या दूर करने की दिशा में नगर पंचायत उदासीन बनी हुई है. इससे वार्ड के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यह समस्याओं कई बीमारियों को आमंत्रित कर रही है. गोगरी : गंदगी और जल जमाव वार्ड […]

उदासीनता. समस्या दूर करने में नगर पंचायत बनी है मौन

जल जमाव की समस्या दूर करने की दिशा में नगर पंचायत उदासीन बनी हुई है. इससे वार्ड के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यह समस्याओं कई बीमारियों को आमंत्रित कर रही है.
गोगरी : गंदगी और जल जमाव वार्ड संख्या 19 की पहचान बनती जा रही है. जल निकासी के अभाव में हल्की बारिश में ही सड़क झील में तब्दील हो जाती है. मुख्य सड़क को टावर चौक तक बनाने के बाद संवेदक द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है. जिस कारण जहां सड़क नहीं बन पाया है. वहां से महावीर मंदिर तक और रामपुर रोड में जल जमाव के कारण सड़क झील में तबदील हो गया है. जल निकासी के अभाव में बरसाती गंदा पानी से बदबू आ रहा है, जिससे आम राहगीरों के साथ ही आसपास के दुकानदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
वहीं, वार्ड का रामपुर रोड गल्ला व्यवसाय के लिए जाना जाता है.
यहां से प्रतिदिन दर्जनों अनाज से लदा ट्रक कई इलाकों के लिये जाता है. बावजूद रामपुर रोड में जलजमाव की स्थिति रहती है. नाला का निर्माण होने के साथ ही टूट चुका है. सड़क ऊंचा होने और जल निकासी की समस्या के कारण बरसात में घर में पानी घुस जाता है. जबकि टैक्स देने के नाम पर यह वार्ड सबसे आगे है. जल जमाव के कारण मच्छरों का काफी प्रकोप है. जिससे मच्छर जनित बीमारी डेंगू, कालाजार, मलेरिया आदि का प्रकोप बढ़ जाता है. बीते वर्ष इस वार्ड में ही सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मिले थे. ऐसा नहीं है कि वार्ड की सफाई नहीं होती है, लेकिन सफाई कर्मी की संख्या कम होने के कारण सफाई मुख्य सड़क तक ही सीमित रह जाती है. कहने को तो वार्ड की हर सड़क को पीसीसी करने के दावे किये जा रहे हैं, लेकिन सड़क पर सालों भर जल जमाव की समस्या लोगों को परेशान कर रही है. वार्ड में अवस्थित एक मात्र मध्य विद्यालय में पड़ने वाले बच्चे इसी जल जमाव वाली सड़क से गुजरते हैं. विद्यालय के चारों तरफ लगा गंदगी का अंबार देख कर लोग विद्यालय जाने से भी हिचकते हैं. स्थानीय मोबाइल दुकानदार आजाद पटेल ने बताया कि गंदे जल से किसी भी समय महामारी फैल सकती है. वहीं संजीव कुमार ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा तत्काल पानी को खींच कर समस्या से छुटकारा दिलाया जाना चाहिए. संस्कारम शिशु विद्यालय के संचालक नीरज कुमार ने बताया कि सड़क बनाने वाले संवेदक की मनमानी के कारण ऐसी परेशानी हुई है. लोगों ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द अधूरे सड़क का निर्माण करवाने का आग्रह किया है.वार्ड पार्षद सबिता कुमारी ने बताया कि कई बार संवेदक को निर्माण कार्य पूरा करने को कहा गया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. वहीं नगर पंचायत के टैक्स दारोगा गोपीनाथ पांडेय ने बताया कि सूचना अभी मिल रही है, तुरंत सेक्शन मशीन से पानी खींच कर सड़क को चकाचक कर दिया जायेगा. काम जल्द ही शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें