मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए बूथों पर लगी रही लोगों की भीड़
Advertisement
एसडीओ ने किया एक दर्जन बूथों का निरीक्षण
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए बूथों पर लगी रही लोगों की भीड़ गोगरी : परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर बीएलओ ने शनिवार को विशेष मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं द्वारा प्रपत्र 6 जमा करवाया. इस दौरान शनिवार को सभी बूथों पर मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने वालों की भीड़ काफी […]
गोगरी : परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर बीएलओ ने शनिवार को विशेष मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं द्वारा प्रपत्र 6 जमा करवाया. इस दौरान शनिवार को सभी बूथों पर मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने वालों की भीड़ काफी देखी गई. गोगरी एसडीओ संतोष कुमार ने गोगरी के करीब एक दर्जन बूथों का औचक निरीक्षण किया. बताते चले कि निर्वाचन विभाग बिहार के पत्रांक के आधार पर निर्वाचन सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
निर्वाचन विभाग द्वारा प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं को जानकारी देते हुए बीएलओ के माध्यम से हैंडबिल एवं बैनर लगाए गए हैं. इसी क्रम में शहर समेत प्रखंडों के विभिन्न बूथों पर बीएलओ के साथ ही वार्ड पार्षद भी सक्रिय रूप से मतदाताओं को जागरूक करने में लगे हुए हैं. विदित हो कि जून महीने से ही बीएलओ बैठकों एवं बूथों पर सक्रिय नजर आ रहे हैं. इस कार्य को अंजाम देने में लगे हुए हैं. वहीं गोगरी के भगवान उच्च विद्यालय बूथ संख्या 26,सामुदायिक भवन मुश्कीपुर बूथ संख्या 37 मतदान केन्द्रों पर संबंधित बीएलओ शिविर लगाकर शनिवार को नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 भरवाकर इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ाया. नाम जोड़ वाले के प्रपत्र 6, सुधार के लिए आठ तथा नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7 भरवाकर आवेदन लिया गया. गोगरी में बीएलओ ने अपने-अपने बूथों पर नए मतदाता और योग्य महिलाओं का नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement