10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, और चढ़ेगा पारा

तेज धूप की वजह से दोपहर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा

चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी ने लोगों का दम निकाल दिया है. सूर्य की तपिश का कहर कुछ ऐसा है कि आसमान से मानो आग बरसा रहा है. फिलहाल गर्मी के तेवर कितने दिन तक ऐसे ही बने रहेंगे यह कह पाना मुश्किल है. क्योंकि मौसम विभाग द्वारा आगे कुछ दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं है. अब तो बारिश के बाद ही लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. लेकिन इससे पहले रविवार के दिन भी गर्मी से लोग पूरी तरह से निढाल रहे. चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी ने रविवार को लोगों को बेदम कर दिया. रविवार को उच्चतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आलम ऐसा है की चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर के तापमान का एहसास दिला रही है. गर्मी इस कदर बढ़ी ही की गर्मी से लोगों के पसीने सूखने का नाम नहीं ले रहे थे. सुबह से ही सूर्य की किरणें निकलने के साथ ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया. सूर्य की तपिश में लगातार बढ़ोतरी होने शुरू हो गयी है और तो और दोपहर को तो गर्मी से लोगों का दम निकलने लगता है. शाम के बाद सूर्य की किरणों में थोड़ी नमी आने लगी लेकिन गर्म का एहसास देर शाम तक रहा. शाम 7:00 बजे के बाद ही लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत की सास ली. शाम के समय चलने वाली हवा ने थोड़ा बहुत लोगों को गर्मी से सुकून पहुंचाया. इस बढ़ती गर्मी के कारण बच्चों के बीमार होने की संभावना काफी बढ़ गयी है. प्रचंड गर्मी से हर कोई राहत पाने के लिए कई जुगाड़ अपना रहे हैं, दिन भर में कई बार स्नान कर रहे तो कोई कूलर, पंखा, एसी के सामने बैठ कर गर्मी से निजात पाने में लगे हुए है. जबकि इस बढ़ती गर्मी के अलावा बिजली के कटे जाने पर लोगों की और परेशानी बढ़ा रही है. रह रह कर शहरी क्षेत्र के कई जगह में बिजली काटना गर्म मौसम में और लोगो का हाल बेहाल कर दिया है. बाहर धूप की तपिश से लोग परेशान हो ही रहे हैं तो घर में बिजली के न रहने से और परेशान हो उठते हैं.गर्मी का पारा इन दिनों कुछ इस कदर बढ़ गया है कि घर में लगे पंखे, एसी, कूलर भी ठीक तरीके से काम नहीं कर रहे है. पंखा चलने के बाद भी पंखा से गर्म हवा का झोंका फेक रहा है. तेज धूप के कारण लोग घर पर ही समय बिताना पसंद कर रहे हैं. काम से निकलने वाले लोग छाता, दुपट्टा बांधे या चेहरा पर तौलिया लपेटे किसी तरह से अपना बचाव कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें