23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में लगी आग लाखों की हुई क्षति

शार्ट सर्किट. शहर के पटेल चौक की घटना एक-डेढ़ महीने पहले ही खुली थी दुकान कटिहार : शहर के पटेल चौक स्थित देवता जी ट्रेडर्स में गुरुवार संध्या 7 बजे शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपयों की क्षति हुई है. पटेल चौक के दुकानदार अनुज कुमार बंसल अपनी दुकान बंद कर सात बजे […]

शार्ट सर्किट. शहर के पटेल चौक की घटना

एक-डेढ़ महीने पहले ही खुली थी दुकान
कटिहार : शहर के पटेल चौक स्थित देवता जी ट्रेडर्स में गुरुवार संध्या 7 बजे शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपयों की क्षति हुई है. पटेल चौक के दुकानदार अनुज कुमार बंसल अपनी दुकान बंद कर सात बजे के आसपास अपने घर सेमापुर के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच दुकान में आग लगने की सूचना पाकर जब वह वापस दुकान पर पहुंचे, तो आग ने दुकान में रखे बीज एवं कीटनाशक को अपनी चपेट में ले लिया था. बहुत मशक्कत के बावजूद भी इन चीजों को बचाया नहीं जा सका.
अलबत्ता आग पर काबू पा लिया गया. दुकान के प्रोपराइटर अनुज कुमार बंसल के अनुसार आगलगी की सूचना पाकर 7:20 बजे दुकान पर पहुंच चुके थे. उन्होंने आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया. उनके अनुसार, दुकान में लाखों की क्षति हुई है. घटना की सूचना पाकर सदर विधायक तार किशोर प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार राय, भाजपा नेता राम यादव, भाजपा नेता चंद्रभषण ठाकुर ने आगलगी की घटना पर दुख व्यक्त किया एवं आसपास के लोगों से पीड़ित दुकानदार की हर संभव मदद करने की अपील की. विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि घटना की सूचना प्रशासनिक स्तर पर दे दी जायेगी. उधर इस घटना को लेकर आसपास के मोहल्ले एवं बाजार में अफरातफरी का माहौल देखा गया. पआसपास के लोगों ने बताया कि उक्त दुकान अभी एक डेढ़ महीने पहले ही खुली थी. इस लिए दुकानदार के प्रति लोगों की संवेदना देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें