22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेजलोभियों ने विवाहिता की गला दबा कर दी हत्या

अपराध. कुमारीपुर में रविवार रात घटी घटना कटिहार : मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर में रविवार की रात दहेज लोभियों ने दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक महिला के परिजन कुमारीपुर पहुंचे तथा मनिहारी पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना के बाद मनिहारी पुलिस […]

अपराध. कुमारीपुर में रविवार रात घटी घटना

कटिहार : मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर में रविवार की रात दहेज लोभियों ने दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक महिला के परिजन कुमारीपुर पहुंचे तथा मनिहारी पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना के बाद मनिहारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना को लेकर मृतक महिला के परिजन के बयान पर स्थानीय थाना में दहेज उत्पीड़न में हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इसमें पति सहित ससुराल के अन्य सदस्य को नामजद किया गया है.
घटना के बाद से मृतक महिला के पति सहित ससुराल के सभी सदस्य फरार हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिला निवासी रूही खातून की शादी मुसलिम रीति रिवाज के साथ कुमारीपुर निवासी मो नौशाद के साथ 14 माह पूर्व हुई थी. मृतक के परिजन में अंसार ने बताया कि शादी के समय 70 हजार रुपये दहेज की मांग की थी, जिसमें परिजनों ने 50 हजार रुपया दहेज की राशि उसके ससुराल वालों के सुपुर्द कर दिया था. बीस हजार रुपया शेष रह गया था.
इसे लेकर रूही को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. अंसार ने बताया कि उसका पति दहेज में दिये गये समान को बेचने लगा. इस बात का जब पत्नी रूही ने विरोध किया तो उनलोगों ने रविवार की रात रूही को पीटकर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. ससुराल पक्ष ने हत्या की घटना को अंजाम देकर घर से फरार हो गये. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक रूही के परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो घर खाली पड़ा था. शव वहां पड़ा हुआ था.
घटना की जानकारी परिजनों ने मनिहारी थाना को दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जांच करते हुए परिजनों का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी तथा मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक महिला के पिता के बयान पर स्थानीय थाना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. ससुराल पक्ष के सभी आरोपित फरार हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बात का खुलासा हो पायेगा कि महिला ने आत्महत्या की है या फिर उसकी गला दबा कर हत्या की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें