10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात हॉस्टल की खिड़की पर खट-खट

दहशत. अराजक तत्वों की करतूत से डरी-सहमी रहती हैं एएनएम स्कूल की छात्राए कटिहार : सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल में देर रात अराजक तत्व खिड़की खटखटाते हैं. इससे यहां पढ़ने वाली छात्राएं दहशत में हैं. इस बाबत एएनएम स्कूल प्रबंधक ने नगर थाना पुलिस को भी शिकायत की है. सूचना पर नगर थाना पुलिस […]

दहशत. अराजक तत्वों की करतूत से डरी-सहमी रहती हैं एएनएम स्कूल की छात्राए

कटिहार : सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल में देर रात अराजक तत्व खिड़की खटखटाते हैं. इससे यहां पढ़ने वाली छात्राएं दहशत में हैं. इस बाबत एएनएम स्कूल प्रबंधक ने नगर थाना पुलिस को भी शिकायत की है. सूचना पर नगर थाना पुलिस शनिवार की रात ही क्षेत्र में छापेमारी की. लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. फिलहाल इस संदर्भ में पुलिस व स्थानीय अस्पताल प्रशासन भी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एएनएम स्कूल की चहारदिवारी सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में जुट गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल में तकरीबन 90 से अधिक छात्राएं पढ़ती है. साथ ही नर्स की ट्रेनिंग लेती हैं. एएनएम स्कूल में ही छात्राओं को ठहरने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी है. इधर कई दिनों से हॉस्टल के पीछे वाले हिस्से से एएनएम हाॅस्टल की खिड़की को कुछ अराजकतत्व खटकटाते हैं. इस बात को लेकर जब भी छात्राएं आरोपित को देखने का प्रयास करती हैं, तो सफलता हाथ नहीं लगती है. हालांकि छात्रों का कहना है कि खटखटाने बाद जब खिड़की के बाहर झांकते हैं तो अंधेरे के सिवाय और कुछ नहीं दिखता. लेकिन खिड़की की खटखटाहट से छात्रा काफी परेशान व दहशत में है. इधर सूत्रों के अनुसार यह मामला महीनों से चल रहा है.
लेकिन छात्राएं लोक लाज के भयसे किसी को कुछ भी बताने से डरती रही है. लेकिन ज्यादा इस तरह की हरकत होने के बाद छात्राओं को मुंह खोलने को विवश होना पड़ा है.
पुलिस को मिली शिकायत पर पुलिस पहुंची रात में की छानबीन. शनिवार रात खिड़की खटखटाने की शिकायत छात्राओं ने शिक्षक माया वर्मा को दिया. शिक्षिका माया ने इस बात की जानकारी प्रभारी प्रचार्य एसके भगत को दी. उसके निर्देशानुसार नगर थाना पुलिस को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलते ही निर्मल कुमार यादवेंदू के निर्देश पर नगर थाना पुलिस एएनएम स्कूल पहुंचे तथा मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस द्वारा जांच में भी कोई भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया. इधर स्कूल में इस प्रकार की घटनाओं से एएनएम की छात्राएं काफी दहशत में है.
एसडीओ व एसडीपीओ ने की जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार की शाम एसडीओ सुभाष नारायण एवं एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने रविवार की शाम एएनएम हॉस्टल पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने छात्राओं से पूछताछ भी किया. छात्राओं ने बताया कि प्रत्येक दिन अज्ञात लोग खिड़की खटखटाते हैं. जिससे हमलोगों का जीना दुभर हो गया है. छात्राओं ने हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की. इस पर दोनों ही अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस, प्रशासन मामले की जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा. एसडीओ ने एएनएम प्रबंधक से पूछा कि यहां सीसीटीवी कैमरा है या नहीं है. इस पर बताया गया कि इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसपर एसडीओ व एसडीपीओ ने शीघ्र यहां सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. ताकि अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके.
कहते हैं सीएस. इस संदर्भ में सीएस एसएन झा ने कहा कि छात्राओं के द्वारा इस प्रकार की शिकायत मिली है. लेकिन अबतक छात्राओं ने किसी अराजक तत्व को नहीं देखा है. वहीं इस प्रकार की शिकायत पर सीएस ने अतिरक्त सुरक्षा व्यवस्था सहित स्कूल के पीछे हिस्से में चहारदीवारी निर्माण कराने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें