त्योहार. परंपरागत तरीके से लोगों ने मनायी मकर संक्रांति
Advertisement
दिन में दही-चूड़ा, रात में खिचड़ी खाकर दी बधाई
त्योहार. परंपरागत तरीके से लोगों ने मनायी मकर संक्रांति सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना में जुट गये थे, मंदिरों में थी भीड़ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा, कोसी व महानंदा सहित अन्य नदियों में लगायी डुबकी कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को मकर संक्रांति का पर्व परंपरागत तरीके से […]
सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना में जुट गये थे, मंदिरों में थी भीड़
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा, कोसी व महानंदा सहित अन्य नदियों में लगायी डुबकी
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को मकर संक्रांति का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया. सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना में जुट गये. इस बीच मकर संक्रांति के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा, कोशी, महानंदा सहित अन्य नदियों में डुबकी लगायी. इसको लेकर नदियों के तट पर मेला जैसा नजारा दिखा.
वहीं मकर संक्रांति पर सुबह से ही एक दूसरे को बधाई देने का तांता लगा रहा. मकर संक्रांति पर लोगों ने परंपरागत भोजन दही चूड़ा का सेवन किया. साथ ही शाम में खिचड़ी का भोजन किया. हालांकि मकर संक्रांति को खिचड़ी पर्व के रूप में भी जाना जाता है. विभिन्न तरह के आयोजन भी जिले के कई क्षेत्रों में किये गये. लाय, तिल, तिलकुट सहित इस पर्व से जुड़े कई तरह की सामग्रियों की बिक्री भी धड़ल्ले से हुई.
सोशल मीडिया पर बधाइयों का लगा तांता : मकर संक्रांति को लेकर मध्य रात्रि के बाद से ही बधाइयों का तांता लग गया. खासकर सोशल मीडिया के द्वारा तरह-तरह के इमेज व अन्य तरह से बधाई दिया जाने लगा. फेसबुक, व्हाट्सअप, वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लोग एक दूसरे को मकर संक्रांति व लोहड़ी पर्व की बधाई देने में मशगूल रहे. दिनभर लोग मकर संक्रांति पर्व पर व्यस्त भी दिखे.
सूना-सूना रहा बाजार : पर्व को लेकर आम दिनों की तुलना शनिवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में चहल-पहल कम रही. सड़क भी आम दिनों की तरह व्यस्त नहीं दिखा. विभिन्न सरकारी दफ्तरों में अवकाश नहीं रहने के बावजूद सूना-सूना नजर आया. शहरी क्षेत्र के बड़ा बाजार, न्यू मार्केट, एम जी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, मंगल बाजार, मिरचाईबाड़ी, शहीद चौक आदि विभिन्न चौक चौराहा, सड़क बाजार में आम दिनों की तरह चहल-पहल कम दिखी. तिलकुट, चूड़ा गुड़ आदि की दुकानों पर थोड़ी भीड़ नजर आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement