कवायद . सीएम के आगमन को लेकर हड़बड़ी में पूरा किया जा रहा काम
Advertisement
गुणवत्ता नहीं, निबटाने की जल्दी
कवायद . सीएम के आगमन को लेकर हड़बड़ी में पूरा किया जा रहा काम सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अधूरे कामों को पूरा कराया जा रहा है, लेकिन इस जल्दबाजी में काम की कहीं-कहीं गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है. अधिकारी भी समय से […]
सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अधूरे कामों को पूरा कराया जा रहा है, लेकिन इस जल्दबाजी में काम की कहीं-कहीं गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है. अधिकारी भी समय से काम पूरा होने पर ही जोर दे रहे हैं, क्योंकि उनके पास समय कम है और काम भी पूरा करना है.
कटिहार : ख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय के तहत अपनी निश्चय यात्रा में शुक्रवार को देरशाम कटिहार पहुंचेंगे. शनिवार को पूरे दिन मुख्यमंत्री कटिहार में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस बीच सीएम के निश्चय यात्रा के आगमन पर कटिहार शहरी क्षेत्र के साथ-साथ कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत राजवाड़ा पंचायत के कुछ गांवों को सजाया-संवारा जा रहा है. खासकर इस पंचायत के वार्ड संख्या दो, तीन व पांच में सात निश्चय के तहत बिजली, जलापूर्ति व शौचालय का निर्माण युद्धस्तर पर कराया जा रहा है.
पंचायत के गोविंदपुर गांव में जिला प्रशासन के अधिकारी दिन रात कैंप कर रहे हैं. किस योजना से कौन सा काम किया जा रहा है. इसका पता आम लोगों को नहीं चल पा रहा है. सीएम के आगमन में अब महज कुछ घंटे बचे हैं. ऐसे में पूरा सरकारी अमला गोविंदपुर गांव में सात निश्चय के तहत काम को अमली जामा पहनाने में जुटा है. जिला पदाधिकारी ललन जी सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी इन गांवों में चल रहे विकास कार्यों की खुद निगरानी भी कर रहे हैं.
तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में योजनाओं के क्रियान्वयन में जल्दबाजी साफ दिख रही है. मुख्यमंत्री को खुश करने के उद्देश्य से युद्धस्तर पर ओडीएफ के तहत चुने गये वार्ड के लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. घर में बिजली पहुंचाने का काम चल रहा है. जलापूर्ति के तहत पाइप के जरिये घरों तक पानी पहुंचाने के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री के आने तक पूरा काम हो जायेगा, इसकी संभावना कम ही दिख रही है. पर, जिस तरह सरकारी धन का उपयोग किया जा रहा है, उससे साफ जाहिर होता है कि अधिकारी निबटाने की स्थिति में काम कर रहे हैं. लोगों के घरों में बनाये जा रहे शौचालय व जलापूर्ति के लिए बिछाई गयी पाइप कितने दिनों तक कारगर रहेगी यह कहना मुश्किल है.
मंशा यही काम पूरा दिखे : राजवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या दो, तीन व पांच में मनरेगा के तहत भी युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है. वार्ड संख्या दो में काउशेड का निर्माण 93 हजार की लागत से कराया जा रहा है. गुरुवार को प्रभात खबर की टीम ने इस वार्ड का जायजा लिया. युद्ध स्तर पर कराये जा रहे काउशेड के निर्माण के वक्त मौजूद पंचायत तकनीकी सहायक ने बताया कि मनरेगा के तहत काउशेड का निर्माण कराया जा रहा है. मनरेगा के तहत इसी वार्ड में एक पथ का निर्माण भी कराया गया है. कई योजनाएं मनरेगा के तहत मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर चल रही हैं. किसी भी योजना के बारे में कोई जानकारी आम लोगों को नहीं है. योजना से संबंधित कहीं शिलालेख या सूचना पट्ट नजर नहीं आया. मास्टर रोल सहित अन्य जरूरी जानकारी भी पीटीए नहीं दे सके.
राजवाड़ा पंचायत में निर्माण कार्य में जुटे मजदूर.
शौचालय निर्माण में किया जा रहा है दो नंबर ईंट का उपयोग
इस पंचायत के उसी वार्ड को खुले में शौच से मुक्त करने के उद्देश्य से लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. शौचालय निर्माण में धड़ल्ले से दो नंबर ईंट का प्रयोग हो रहा है. अधिकारियों के सामने ही ऐसे ईंट का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है. हालांकि समय इतनाक कम है कि अधिकारियों का ध्यान इस समय सिर्फ काम पूरा कराने पर लगा हुआ है. कई लाभुकों ने बताया कि शौचालय निर्माण जोर-शोर से कराया जा रहा है
. इसकी गुणवत्ता के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अधिकांश शौचालय का निर्माण गुरुवार तक नहीं हो सका था. शौचालय निर्माण को लेकर दिनरात मजदूर जुटे हुए हैं. शौचालय के निर्माण की हालत यह है कि छह महीना भी लोग उपयोग कर लें, तो यह बड़ी बात होगी.
हड़बड़ी में किया जा रहा काम, जल्द काम पूरा होने पर ही जोर
मुख्यमंत्री के सात निश्चय की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल की स्थिति भी इस पंचायत में बेहद खराब है. आनन-फानन में लोगों के घर तक पाइप पहुंचाकर लोगों को नल से जल देने की व्यवस्था की जा रही है. विभागीय सूत्रों की मानें, तो एक वार्ड में 11.88 लाख रुपये की लागत से हर घर में नल का जल पहुंचाना है.
नल के जरिये जल पहुंचाने के लिए टंकी का निर्माण भी अब तक पूरा नहीं हो सका है. इस पंचायत में सीएम निश्चय यात्रा के तहत धान अधिप्राप्ति केंद्रों का जायजा लेने पहुंचेंगे. चल रही योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे. ऐसे में कहीं किसी तरह की कमी न रह जाये, इसके लिए जिला पदाधिकारी ललन जी, एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन सहित प्रशासनिक महकमे के आला अधिकारी लगातार यहां पहुंच कर जायजा ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement