कटिहार : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाई बाड़ी में छापेमारी कर छह लोगों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक मो सिराज,
संजय कुमार, प्रकाश कुमार सहित अन्य ने मिरचाई बाड़ी में चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस ने सोनू अंसारी, प्रेम कुमार, जितेंद्र कुमार, मुन्ना प्रसाद, वरुण कुमार उरांव, मटरू कुमार उरांव को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम 30 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया.