10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरवासियों के लिए मुसीबत बनी बािरश

सूरत-ए-हाल . सड़कों पर घुटने तक जलजमाव, घरों व दुकानों में भी घुसा पानी जिले में रविवार की सुबह से हुई मूसलधार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलधार बारिश से एक ओर जहां गरमी से लोगों को राहत मिली, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जलजमाव, कीचड़ ने लोगों को परेशान कर दिया. […]

सूरत-ए-हाल . सड़कों पर घुटने तक जलजमाव, घरों व दुकानों में भी घुसा पानी

जिले में रविवार की सुबह से हुई मूसलधार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलधार बारिश से एक ओर जहां गरमी से लोगों को राहत मिली, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जलजमाव, कीचड़ ने लोगों को परेशान कर दिया.
कटिहार : शहर की कई सड़कों पर डेढ़ से दो फुट तक पानी जमा हो गया. इससे कई दुकानों व घरों में बारिश का पानी नाले के गंदे पानी के साथ प्रवेश कर गया. इससे लोगों का सामान भी बरबाद हो रहा है. मूसलधार बारिश की वजह से सुबह से ही लोग अपने घरों में दुबके रहे, जबकि बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. सड़कों पर नहीं के बराबर वाहन चले.
हालांकि संडे का दिन होने की वजह से लोगों की दिनचर्या पर इसका बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा, लेकिन रविवार को छुट्टी के दिन बाजार सहित अन्य दूसरे काम करने से लोग वंचित रह गये. बारिश के साथ चली ठंडी हवा ने लोगों को ठंड का भी एहसास करा दिया. मूसलधार बारिश गरीब तबके के रिक्शा, ठेला चलाने वाले व मजदूरी करने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन कर आया. बारिश की वजह से इनका काम पूरी तरह से ठप हो गया. इनकी रोजी-रोटी पर भी असर पड़ा है.
सड़कों पर डेढ़ से दो फुट तक पानी : रविवार को हुई मूसलधार बारिश के बाद सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाना कटिहार शहर के लिए कोई नयी बात नहीं है. यहां तो हल्की बारिश में भी सड़कों पर नाले का पानी बहने लगता है, तो मूसलधार बारिश का क्या कहना. दरअसल नगर निगम प्रशासन जलजमाव की समस्या को दूर करने की दिशा में कोई ठोस पहल अब तक नहीं कर सका है. बरसात पूर्व नाला, नाली की सफाई, बरसात के पानी की निकासी आदि के काम में घोर लापरवाही बरती गयी है. यही वजह है कि बारिश होने के साथ शहर की तमाम सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
रविवार को हुई मूसलधार बारिश के बाद शहर के एमजी रोड पर दो फुट से अधिक पानी जमा हो गया. इसके कारण लोगों को आवागमन में जहां परेशान हो रही थी, वहीं दुकानदारों को भी दुकान तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा. हाल यह हुआ कि जलजमाव की वजह से ग्राहक भी उक्त रोड की दुकानों पर जाने से कतराते रहे. जलजमाव की समस्या को दूर करने की दिशा में निगम प्रशासन की ओर से कभी कोई ठोस पहल नहीं होने की वजह से यह समस्या दिनों दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है.
मंगलबाजार व न्यू मार्केट की स्थिति हुई खराब : बारिश की वजह से मंगलबाजार में भी घुटने तक जलजमाव हो गया था. इससे कई दुकानों में पानी घुस गया, जबकि न्यू मार्केट तो बारिश के बाद पूरी तरह से नरक में तब्दील हो गया. यहां जलजमाव के साथ कीचड़ ने लोगों को परेशान कर दिया.
दरअसल न्यू मार्केट में सब्जी व फल विक्रेता कूड़ा सड़क पर ही फेंकते हैं, जिसके कारण बारिश होने के साथ ही सड़क पर कीचड़ हो जाता है. इससे वहां के स्थानीय लोग एवं दूसरे दुकान परेशान होते हैं. बदबू व दुर्गंध से जो लोगों को परेशानी होती है वह अलग. न्यू मार्केट के आगे मुख्य डाकघर के आगे जलजमाव अधिक होता है. इसी तरह गर्ल्स स्कूल रोड जाने वाली सड़क पर भी मूसलधार बारिश के बाद जलजमाव हो गया. इसके अलावा सदर अस्पताल रोड, अड़गड़ा चौक, विनोदपुर रोड आदि में भी जलजमाव हो गया. अड़गड़ा चौक पर तो जलजमाव की वजह से कई घरों व दुकानों में पानी प्रवेश कर गया.
कदवा प्रतिनिधि के अनुसार, रविवार को अहले सुबह से लगातार हुई भीषण वर्षा के कारण आम जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तेज वर्षा के कारण आये दिनों की अपेक्षा सोनैली-पूर्णिया, सोनैली-कटिहार, चांदपुर-कणहरिया, चपरघट-झौआ आदि पीडब्लूडी पथों पर यात्री और निजी वाहनों का परिचालन कम देखा गया. प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गली मुहल्लों में जल जमाव और कीचड़ जमाव के कारण लोगों को अत्यधिक कठोनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
क्षेत्र के किसानों ने बताया कि इस वर्षा से अगहनी धान को फायदा पहुंचा है.
बरारी प्रतिनिधि के अनुसार, मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों गलियों, बाजारों, मोहल्लों में पानी जमा होने से पूरा इलाका कीचड़ से सन गया है. काढ़ागोला स्टेशन, बाजार, गुरू बाजार, आश्रम टोला, बरारी बस्ती, चौधरी मोहल्ला, एेतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर रोड, राम जानकी मंदिर बारीनगर रोड में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं.
बाजार में छायी रही वीरानगी
दुकानें खुली रहीं, लेकिन ग्राहक रहे नदारद
मूसलधार बारिश होने का सीधा असर बाजार पर देखने को मिला. बाजार में जहां पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. वहीं सड़कें वीरान रहीं. लोग अपने घरों में ही दुबके रहे. बाजार में दुकानें तो खुली थीं, लेकिन ग्राहक नदारद थे. इसकी वजह से दुकानदार ग्राहकों के आने का इंतजार करते देखे गये. दुर्गापूजा को लेकर बाजार में पहले जैसी चहल-पहल नहीं है. ऐसे में दुकानदारों ने पहले से पूजा त्योहार को लेकर सामान का बड़ा स्कॉक कर रखा है. इस आशा के साथ कि बाजार में अब तेजी आयेगी,
लेकिन इसमें बारिश के खलल से व्यवसायी खासे चिंतित हैं. दुकानदारों व व्यवसायियों ने कहा कि पहले से बाजार में बाढ़ का असर है. गांव-देहात के लोग दुर्गापूजा की खरीदारी पहले करते थे. गांव में छोटे दुकानदार बाजार से कपड़ा सहित अन्य सामान खरीदकर ले जाते थे. पर, इस बार बाजार पर बाढ़ का प्रभाव पड़ा है. इससे व्यवसायी वर्ग हताश व निराश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें