सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोगों को समझाती पुलिस.
Advertisement
हत्या के विरोध में आगजनी, प्रदर्शन
सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोगों को समझाती पुलिस. आजमनगर (कटिहार) : लमारी थाना क्षेत्र के पीड़गंज गोगरा में बुधवार की रात जिला पार्षद सुबहान के चचेरे भाई मो आजाद व तनवीर खान को बोलेरो से आये अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसमें मो आजाद की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि […]
आजमनगर (कटिहार) : लमारी थाना क्षेत्र के पीड़गंज गोगरा में बुधवार की रात जिला पार्षद सुबहान के चचेरे भाई मो आजाद व तनवीर खान को बोलेरो से आये अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसमें मो आजाद की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि तनवीर गंभीर रूप से घायल हो गया था. अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान उसी गांव के युवक भोला को बोलेरो से कुचल दिया था. उसका शव पुलिस ने बुधवार की देर रात बरामद किया. एक साथ दो लोगों की हत्या की घटना के विरोध में रात से ही ग्रामीणों ने पुलिस, प्रशासन के विरोध में मोरचा खोल दिया था. पुलिस रात में ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजना
हत्या के विरोध…
चाहती थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध की वजह से ऐसा नहीं हो सका. गुरुवार की सुबह दो लोगों की हत्या के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आये और सालमारी-सोनैली मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर टायर जला कर घंटों पुलिस विरोधी नारेबाजी किये.हत्या के विरोध में लोगों ने सालमारी पुलिस की गश्ती पर सवाल उठाये. लोगों का पुलिस पर आरोप था कि पुलिस सिर्फ वसूली में मस्त रहती है.
उन्हें लोगों की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं हैं. शाम व रात में पुलिस की गश्ती होती ही नहीं है. आक्रोशित लोगों ने जमकर पुलिस विरोधी नारेबाजी की तथा हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे. इसके साथ ही लोग मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद डीएसपी चंद्रिका प्रसाद के काफी समझाने बुझाने के बाद लोग माने और जाम को हटाया. डीएसपी ने लोगों को आश्वासन दिया कि घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर की जायेगी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही है.
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
गोगरा के मो आजाद एवं उसी गांव के भोला की हत्या के बाद दोनों के ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि आजाद ने किसका क्या बिगाड़ा था कि उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृत दोनों ही परिवार के कमाऊ सदस्य थे. अब परिजनों को चिंता सता रही है कि अब उनका घर परिवार कैसे चलेगा.
पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था गोगरा
बुधवार की रात करीब नौ बजे अपराधियों ने जिला पार्षद सुबहान के चचेरे भाई मो आजाद को गोली मारकर हत्या के बाद गांव के लोगों का आक्रोश बढ़ गया. घटना की सूचना पर सालमारी ओपी पुलिस, कदवा पुलिस सहित कई अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ देर में डीएसपी चंद्रिका प्रसाद भी मौके पर पहुंचे. लोगों के आक्रोश को देखते हुए गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. गुरुवार की सुबह भी गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा.
दस लोगों को किया गया नामजद
सालमारी ओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि जिला पार्षद के चचेरे भाई की हत्या के मामले में सुरेश मंडल, जगन्नाथ मंडल सहित कुल दस लोगों को नामजद किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. हत्या की प्राथमिकी मो आजाद के भाई जमील अख्तर के बयान पर दर्ज की गयी है.
नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के लिए टीम गठित की गयी है. मामले में दस लोगों को नामजद किया गया है. 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी करने का आश्वाशन पीड़ित परिजनों को दिया गया है.
चन्द्रिका प्रसाद, डीएसपी
अपराधियों ने भागते वक्त बोलेरो से एक और युवक को कुचल दिया था
बुधवार की देर रात पुलिस ने युवक का शव बरामद किया
दस लोगों पर नामजद प्राथमिकी
दो युवकों की हत्या के विरोध में घंटों सड़क जाम कर किया हंगामा
नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के लिए टीम गठित की गयी है. मामले में दस लोगों को नामजद किया गया है. 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी करने का आश्वाशन पीड़ित परिजनों को दिया गया है.
चन्द्रिका प्रसाद, डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement