मनिहारी : न अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने मनिहारी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र व कटाव स्थल का जायजा गुरुवार को लिया. सांसद मनिहारी के बौलिया दियरा नाव से पहुंचे. इसके बाद वहां से मोटरबोट से धुरियाही पंचायत, दिलारपुर, आजमपुरगोला आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया.
उत्तरी कांटाकोश पंचायत के सूरापार, लाहीटोला, केवाला पंचायत का भी निरीक्षण किया. सांसद ने बताया कि मनिहारी मनिहारी में कटाव रोकने के लिए सरकार कोई सही कदम नहीं उठा रही है, बल्कि बिहार के बड़े व छोटे भाई हवाई सर्वे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कटाव से विस्थापितों को जमीन नहीं मिलने पर जन अधिकार पार्टी आंदोलन करेगी. मौके पर जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष सुनील यादव, जाप प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान, नगर अध्यक्ष अमरदीप पासवान, पूर्णिया उप मेयर संतोष यादव, राजन यादव, सुनील भारती, सज्जाद आलम, भाई समसुद्धीन, हरिश चौधरी, आलोक वर्मा, संजय आदि मौजूद थे.