10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से लोग परेशान, बड़े व छोटे भाई कर रहे हवाई सर्वे : पप्पू यादव

मनिहारी : न अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने मनिहारी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र व कटाव स्थल का जायजा गुरुवार को लिया. सांसद मनिहारी के बौलिया दियरा नाव से पहुंचे. इसके बाद वहां से मोटरबोट से धुरियाही पंचायत, दिलारपुर, आजमपुरगोला आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उत्तरी कांटाकोश पंचायत के […]

मनिहारी : न अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने मनिहारी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र व कटाव स्थल का जायजा गुरुवार को लिया. सांसद मनिहारी के बौलिया दियरा नाव से पहुंचे. इसके बाद वहां से मोटरबोट से धुरियाही पंचायत, दिलारपुर, आजमपुरगोला आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

उत्तरी कांटाकोश पंचायत के सूरापार, लाहीटोला, केवाला पंचायत का भी निरीक्षण किया. सांसद ने बताया कि मनिहारी मनिहारी में कटाव रोकने के लिए सरकार कोई सही कदम नहीं उठा रही है, बल्कि बिहार के बड़े व छोटे भाई हवाई सर्वे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कटाव से विस्थापितों को जमीन नहीं मिलने पर जन अधिकार पार्टी आंदोलन करेगी. मौके पर जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष सुनील यादव, जाप प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान, नगर अध्यक्ष अमरदीप पासवान, पूर्णिया उप मेयर संतोष यादव, राजन यादव, सुनील भारती, सज्जाद आलम, भाई समसुद्धीन, हरिश चौधरी, आलोक वर्मा, संजय आदि मौजूद थे.

सांसद ने बाढ़ राहत शिविर का भी जायजा लिया. सांसद बाघमारा व चरवाहा विद्यालय के बाढ़ पीडितों के लिए चलाये जा रहे दोनों बाढ़ राहत शिविर में पहुंचे. सांसद ने भोजन चख कर जांच की. सांसद ने बताया कि बाढ़ पीडितों के लिए चल रहे शिविर की स्थिति कहीं भी ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुसार दूध भी नहीं मिल रहा है. शिविर में एसडीओ अरुण कुमार सिंह, बीडीओ जाप जिला अध्यक्ष सुनील यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें