10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम खाने से दो दर्जन बच्चे बीमार

बेलदौर पीएचसी में बीमार बच्चों का किया गया इलाज. बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के बेला नोवाद के मध्य विद्यालय नागेश्वर सिंह बासा में एमडीएम खाने से दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे के बीमार होने की खबर से सनसनी फैल गयी. बुधवार को घटी घटना के बाद सभी पीड़ित स्कूली छात्र-छात्राओं को पीएचसी बेलदौर में […]

बेलदौर पीएचसी में बीमार बच्चों का किया गया इलाज.

बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के बेला नोवाद के मध्य विद्यालय नागेश्वर सिंह बासा में एमडीएम खाने से दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे के बीमार होने की खबर से सनसनी फैल गयी. बुधवार को घटी घटना के बाद सभी पीड़ित स्कूली छात्र-छात्राओं को पीएचसी बेलदौर में भरती करवाया गया है. बीमार बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक ने सभी बच्चे को खतरे से बाहर बताया है. मामले की जानकारी के बाद लोजपा नेता मिथिलेश निषाद, बीइओ शंकर साह, थानाध्यक्ष शशि कुमार, तेलिहार सरपंच कुलदीप सिंह आदि ने पीएचसी पहुंच कर बीमार बच्चों का जायजा लिया. साथ ही बीमार बच्चे, उनके अभिभावक व शिक्षकों से मामले के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
एमडीएम खाने से…
दूसरी खिचड़ी लेकर खाने को कहा
उक्त विद्यालय में बुधवार को एमडीएम के तहत खिचड़ी पकाया गया था. इसमें दो छिपकलियां जिंदा गिर कर मर गयी. इसका खुलासा तब हुआ जब बच्चों के थाली में खिचड़ी परोसी गयी. जिस बच्चे के थाली में दोनों छिपकली मिलने की शिकायत मिली, उसने प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. प्रबंधन के द्वारा शिकायत करनेवाले बच्चे को उस खिचड़ी को फेंक कर दूसरा खिचड़ी लेकर खाने को कहा गया. बच्चों ने जब खिचड़ी खायी तो कुछ देर के बाद छात्र छात्राओं को सिर में चक्कर व पेट में दर्द होने की शिकायत होने लगी. इसी दौरान विकास, रघुवीर, धोनी, प्रियंका व कौशल को उल्टी भी होने लगी. चारों स्कूली छात्र-छात्राओं को अभिभावकों ने तत्काल पीएचसी में भरती करवाया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं सिर में चक्कर व पेट में दर्द की शिकायत दर्जनों छात्र छात्राओं ने भी की. जिसे बारी-बारी से एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. लगभग पांच दर्जन छात्र छात्राओं ने स्कूल में खाना खाया था. वहीं तीन दर्जन बच्चों का इलाज कराने अभिभावक सहरसा रवाना हो गये.
बेलदौर के मध्य विद्यालय नागेश्वर सिंह बासा की घटना
खिचड़ी में गिर कर मर गयी थी
दो छिपकलियां
शिकायत के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने खिलायी खिचड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें