जिप अध्यक्ष के लिए वाहन की होगी खरीद
Advertisement
जिप की सामान्य बैठक में छाया रहा बाढ़, स्वास्थ्य, बिजली का मुद्दा
जिप अध्यक्ष के लिए वाहन की होगी खरीद कटिहार : स्थानीय विकास भवन के सभागार में शनिवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक हुई. जिप अध्यक्ष गुड्डी कुमारी की अध्यक्षता में यह पहली बैठक थी. बैठक में जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त मुकेश पांडेय ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया. उन्होंने […]
कटिहार : स्थानीय विकास भवन के सभागार में शनिवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक हुई. जिप अध्यक्ष गुड्डी कुमारी की अध्यक्षता में यह पहली बैठक थी. बैठक में जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त मुकेश पांडेय ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया. उन्होंने सदस्यों का स्वागत करते हुए बिंदुवार एजेंडा पर चर्चा शुरू करायी. इस दौरान कई सदस्यों ने अपने संबोधन में क्षेत्र की स्थिति और समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके समाधान पर जोर दिया.
बैठक में कई सदस्यों ने जिले में आयी बाढ़ से हुई तबाही पर चर्चा की. सदस्यों ने कहा कि प्रभावित लोगों को पर्याप्त राहत नहीं दी जा रही है. किसानों को फसल क्षति के विरुद्ध मुआवजा को लेकर अब तक कोई रणनीति नहीं बनी है. जबरन तटबंध काट कर कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी गयी. बैठक में तटबंध काटने वालों के विरुद्ध कारवाई करने की मांग भी की गयी. वहीं कुछ सदस्यों ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति पर सिविल सर्जन से जवाब मांगा. कोढ़ा व प्राणपुर में सदस्यों ने स्वास्थ्य सेवा में सुधार पर जोर दिया. बैठक में बिजली की अनियमित आपूर्ति व विभिन्न गांवों को विद्युतीकरण नहीं किये जाने का मामला भी सदस्यों ने उठाया. कई सदस्यों व विधायक ने विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद होने का मामला भी उठाया. साथ ही चावल
आवंटन व अद्यतन स्थिति को लेकर डीपीओ एमडीएम से जानकारी मांगी. सदस्यों ने कहा कि बच्चों को हर हाल में नियमित रूप से एमडीएम उपलब्ध कराया जाय. संबंधित अधिकारियों ने सदस्यों को उनकी समस्याओं को लेकर संतुष्ट करने की कोशिश की गयी. बैठक में जिला परिषद के आय के स्रोत पर भी चर्चा की गयी. सीइओ सह डीडीसी श्री पांडेय ने बताया कि बैठक में योजनाओं को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष के वाहन क्रय करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया. टूटे हुये पुल पुलिया व सड़क निर्माण के दिशा में पहल करने संबंधी प्रस्ताव भी दिया गया. जिला परिषद के बाजार व होर्डिंग के रूप में आय बढ़ाने पर जोर दिया गया. अध्यक्षीय संबोधन में जिप अध्यक्ष गुड्डी कुमारी ने कहा कि उनकी यह पहली बैठक है. उन्होंने कहा कि मिल जुलकर कटिहार जिले का बेहतर विकास करना है.
बैठक में थे मौजूद
बैठक में विधायक तारकिशोर प्रसाद, बरारी विधायक नीरज कुमार यादव, कोढ़ा विधायक पूनम पासवान, प्राणपुर विधायक बिनोद कुमार सिंह, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल सहित जिला परिषद के सदस्य, प्रखंड प्रमुख व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement