8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर शरण ले रहे हैं बाढ़ पीड़ित

बारसोई : महानंदा नदी में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की चपेट में बारसोई के 16 पंचायत आ चुकी हैं. बाढ़ का पानी तीव्र गति से बढ़ रहा है. इसके चलते क्षेत्र में त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हजारों परिवार विस्थापित हो चुके हैं. कई परिवार तो सड़कों पर शरण ले लिये हैं, तो कई […]

बारसोई : महानंदा नदी में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की चपेट में बारसोई के 16 पंचायत आ चुकी हैं. बाढ़ का पानी तीव्र गति से बढ़ रहा है. इसके चलते क्षेत्र में त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हजारों परिवार विस्थापित हो चुके हैं. कई परिवार तो सड़कों पर शरण ले लिये हैं, तो कई आसपास के विद्यालयों में शरण लिए हुए हैं. स्थानीय स्तर पर बाढ़ पीड़ितों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था पिछले चार पांच दिनों से की जा रही है.

बुधवार की शाम से प्रशासन ने भी बाढ़ पीड़ितों के लिए चूड़ा-गुड़ एवं अन्य जरूरी सामान का वितरण करवाना प्रारम्भ किया. बाढ़ राहत में और तेजी लाने की जरूरत है. पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित पंचायतों में सुधानी, कंदेलापटोल, कदमगाछी, लहगड़िया, चांदपारा, बेलवाडांगी, बसलगांव, कमरोंल, रघुनाथपुर, मौलानापुर शामिल है. जबकि आंशिक रूप से प्रभावित पंचायतों में सुल्तानपुर, चौन्दी, बलतर, करनपुर, शिकारपुर, विघोर शामिल है. स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं लोगों ने प्रशासन से बाढ़ राहत वितरण के साथ जान माल की रक्षा के लिए सेना बुलवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें