10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर वाहन लगाया, तो जुर्माना

कटिहार : हर के जाम स्थली के रूप में तब्दील हो चुका शहीद चौक व उसके आसपास सड़क के किनारे बाइक अथवा अन्य वाहनों को खड़ा करने पर अब जुर्माना भरना पड़ेगा. नगर निगम प्रशासन ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के दिशा में पहल करते हुए इस तरह का फैसला लिया है. सोमवार […]

कटिहार : हर के जाम स्थली के रूप में तब्दील हो चुका शहीद चौक व उसके आसपास सड़क के किनारे बाइक अथवा अन्य वाहनों को खड़ा करने पर अब जुर्माना भरना पड़ेगा. नगर निगम प्रशासन ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के दिशा में पहल करते हुए इस तरह का फैसला लिया है.

सोमवार को नगर निगम के मेयर विजय सिंह, डिप्टी मेयर मंजूर खान, एसडीओ सुभाष नारायण, नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर, नगर निगम पार्षद अरुण कुमार यादव आदि ने शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. मेयर विजय सिंह ने बताया कि शहर के शहीद चौक के आसपास सड़क किनारे वाहन लगाने पर जुर्माना वसूला जायेगा. उन्होंने कहा कि शहीद चौक के समीप पुराना बस स्टैंड में अस्थायी तौर पर कार व बाइक पार्किंग की अनुमति दी गयी है. बाइक शुल्क के रूप में पांच व कार से 15 रुपये लिया जायेगा.

न्यू मार्केट होगा व्यवस्थित : निरीक्षण के दौरान मेयर व अधिकारियों ने न्यू मार्केट को व्यवस्थित करने का निर्देश भी दिया है. मेयर श्री सिंह ने बताया कि न्यू मार्केट के भीतर अवैध कब्जाधारियों से कटरे को खाली कराया जायेगा. साथ ही वर्षों से बंद पड़े कटरा की बंदोबस्ती को रद्द किया जायेगा. न्यू मार्केट के संकीर्ण हो चुके रास्ता को बेहतर बनाया जायेगा. न्यू मार्केट रोड पर लगने वाले दुकानों को न्यू मार्केट के भीतर शिफ्ट किया जायेगा. सौंदर्यीकरण की दिशा में भी पहल की जा रही है.
शहरवासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति : शहीद चौक के निकट पुराने बस स्टैंड में पार्किंग बनाये जाने की घोषणा से फायदा होगा. इससे शहरवासियों को रोज-रोज जाम में फंसने की समस्या से मुक्ति मिलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें