Advertisement
तीर मार कर पुत्र की हत्या, पिता घायल
मनिहारी (कटिहार) : मनिहारी थाना के कुमारीपुर स्थित बैरगाछी गांव में भूमि विवाद में शुक्रवार को पुत्र की तीर मार कर हत्या कर दी गयी, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी मिलते ही मनिहारी एसडीपीओ सह एएसपी, मनिहारी थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर […]
मनिहारी (कटिहार) : मनिहारी थाना के कुमारीपुर स्थित बैरगाछी गांव में भूमि विवाद में शुक्रवार को पुत्र की तीर मार कर हत्या कर दी गयी, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी मिलते ही मनिहारी एसडीपीओ सह एएसपी, मनिहारी थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व एक आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव को उठा कर शहीद चौक पर रख कर कटिहार शहीद चौक जाम कर दिया.
पिता-पूत्र पर किया हमला
अशोक सिंह का बैरगाछी गांव में आदिवासियों से जमीन विवाद चल रहा था. शुक्रवार को विवाद इस कदर बढ़ा कि आदिवासी समुदाय के लोगों ने अशोक सिंह व उसके पुत्र राणा प्रताप सिंह पर तीर-धनुष से हमला बोल दिया. इसमें अशोक सिंह व राणा प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गये.
दोनों को अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान राणा प्रताप ने दम तोड़ दिया. वहीं अशोक सिंह की गंभीर स्थिति को देख उसे कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृत राणा के परिजन व रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंच गये व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को उठा कर शहीद चौक लेकर गये और धरना पर बैठ गये.
महीनों से चल रहा था विवाद
तल्कू सोरेन सहित अन्य आदिवासियों से अशोक सिंह का भूमि विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा था. शनिवार को विवाद इस कदर बढ़ गया कि आदिवासी समुदाय के लोगों ने इन लोगों पर तीर धनुष से हमला बोल दिया.
पुलिस ने घटनास्थल से छोटू मुर्म को गिरफ्तार कर मनिहारी थाने ले आयी. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, एएसपी सह मनिहारी एसडीपीओ विशाल शर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदू, सीओ चंद्र कुमार, सअनि धनराज शर्मा, रामानंद राय मौके पर पहुंचे. मनिहारी थाने में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की प्राथमिकी दोनों पक्षों की ओर से जनवरी में दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद वहां कई बार माहौल बिगड़ने पर पुलिस पदाधिकारी कैंप भी किये थे.
बैरगाछी में भूमि विवाद में हत्या हुई है. इस मामले में छोटू मूर्मू को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसने तीर-धनुष से मारने की बात कबूल की है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. अभी तक किसी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आगे कार्रवाई की जा रही है.
विशाल शर्मा, एएसपी सह मनिहारी एसडीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement